नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) राज्यसभा में बजट सत्र के भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, कि बनी-बनाई बात को बर्बाद करने में कांग्रेस को महारत हासिल कर रखी है. वह यही नहीं रूकी उन्होंने कहा- कांग्रेस गुड़ को गोबर करना अच्छे से जानती है. इससे पहले गुरुवार को श्वेत पत्र पेश करते हुए वित्त मंत्री ने देश की आर्थिक स्थिति के बारे में बात की. विपक्षी दल कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा, कि पार्टी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कई घोटाले किए. इससे बाहर विदेशों में भारत का नाम बदनाम हुआ है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा-कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने कई घोटाले किए, लेकिन कॉमनवेल्थ घोटाले से देश की बाहर छवि खराब हुई थी. कोयला घोटाले से भी देश को बहुत नुकसान हुआ. इसी घोटाले की वजह से देश में कोयला बाहर से मांगना पड़ रहा था. भगवान जाने अगर ये लोग आज भी सरकार में होते तो देश का क्या हाल होता. उन्होंने कहा, कि मैं चुप नहीं रहूंगी…एक-एक मामले की पूरी डिटेल्स दूंगी, ये बहुत सीरियस मामला है. सीतारमण ने कहा- कांग्रेस मेरी आवाज को दबाना चाहती है, जो कंपनी गुटका बनाती थी…उसको कॉन्ट्रैक्ट मिला, सोचिए गुटखा बनाने वाली कंपनी को! देश कोल ऑक्शन में बहुत भारी नुकसान हुआ है. इन लोगों ने देश को बर्बाद कर दिया है, लेकिन हमने कोयले को हीरा बना दिया.