ज़िले में अवैध खनन हो रहा है और कलेक्टर साहब को मालूम ही नहीं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 11, 2024

ज़िले में अवैध खनन हो रहा है और कलेक्टर साहब को मालूम ही नहीं


उत्तर  प्रदेश : (मानवी मीडिया)  विधानसभा क्षेत्र 51 - बडौत, जनपद बागपत के ग्राम कोताना में खनन माफियाओं द्वारा बडे पैमाने पर अवैद्य रेत खनन किया जा रहा है। जिस कारण आम जनमानस को अत्यन्त कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है और सरकार की स्वच्छ छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है तथा सरकार को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। अवैद्य खनन के सम्बन्ध में आये दिन जनता द्वारा मुझसे शिकायते प्राप्त हो रही है ।

रेत खनन में पोर्कलेन मशीनो का धडल्ले से प्रयोग किया जा रहा है, जिससे यमुना नदी में गहरे गडढे हो गयें है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इन गहरे गडढो में कई किसानो व मजदूरों की मृत्यु हो चुकी है, 

जिसमें एक बडी घटना ग्राम काठा में हुई थी, जिसमें सात लोगो की मृत्यु हो गयी थी । यदि तत्काल यह अवैध खनन नही रोका गया तो और भी जनहानि होने की प्रबल सम्भावना है। रेत की खानो से प्रतिदिन सैंकड़ो ओवरलोड वाहन निकलते है जिससे क्षेत्र की सडके क्षतिग्रस्त हो रही है।

अवैध खनन से नदी का पानी तथा वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है जो एन०जी०टी० के आदेशो का खुला उल्लंघन है। खनन माफियाओं द्वारा दबंगई व हथियारो का प्रदर्शन कर अवैद्य खनन किया जा रहा है, इनके गुर्गे अवैध हथियारो सहित हमेशा खनन स्थल पर तैनात रहते है, जिससे क्षेत्रवासियों में भय व्याप्त हो चुका है। पूर्व में भी अवैद्य खनन के विरोध में क्षेत्रवासियों द्वारा विरोध करने पर में कई बार झगड़ा व गोलीबारी की घटना हो चुकी है, परन्तु खनन माफियाओं की मनमानी नही रूक रही है।

अतएव उपरोक्त विन्दुओं को दृष्टिगत करते हुए मेरे विधानसभा क्षेत्र 51 - बडौत, जनपद बागपत के ग्राम कोताना में अवैध खनन को तत्काल बन्द कराने तथा खनन माफियाओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करें ताकि यें सरकार की स्वच्छ छवि को धूमिल करने का दुस्साहस न कर सकें।

Post Top Ad