सब्जियां हो सकती हैं महंगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 13, 2024

सब्जियां हो सकती हैं महंगी


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) किसान आंदोलन का दूसरा चरण जारी है और शंभू बार्डर पर हालात भयानक बने हुए हैँ वहीं दूसरी तरफ इस आंदोलन के कारण आने वाले दिनों में सब्जियां महंगी हो सकती हैं। दरअसल जहां टकराव चल रहा है वहां आसपास जहां मंडियां हैं वहां पर सब्जी विक्रेताओं और खरीदारों को पहले से अधिक पैसे खर्च करने पड़ रेह हैं। 

जैसे कि गाजीपुर सब्जी मंडी की बात करें बाजार तक सब्जी ले जाने के लिए दो सौ से तीन सौ रुपये के बीच ऑटो मिल जाते थे, लेकिन आज की स्थिति देखते हुए पांच सौ रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। एक विक्रेता ने बताया कि पहले तो ऑटो आने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं क्योंकि उन्हें मंडी में आने के लिए और वापसी के समय लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, इसलिए वे ज्यादा किराया मांग रहे हैं।

गाजीपुर सब्जी मंडी में मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा से भी सब्जियां बिकने के लिए आती हैं। लेकिन आने-जाने की इस परेशानी के कारण अब उनका किराया भी बढ़ जाएगा। इसका सीधा असर सब्जियों की कीमतों पर पड़ सकता है। इसी तरह हरियाणा से सिंधु बॉर्डर के जरिए सब्जियों की आवक पर असर पड़ सकता है। यहां से गोभी, मिर्च, पालक जैसी हरी सब्जियां दिल्ली में पहुंचती हैं। इसका सीधा असर कीमतों के रूप में देखने को मिल सकता है।

Post Top Ad