झारखंड : (मानवी मीडिया) लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की सांसद गीता कोड़ा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. गीता कोड़ा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी हैं गीता कोड़ा फिलहाल झारखंड की सिंहभूम सीट से सांसद हैं. गीता कोड़ा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कहा जा रहा है कि सिंहभूम सांसद कथित तौर पर राज्य में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए गठबंधन से नाखुश थीं झारखंड बीजेपी ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल संगठनात्मक नेतृत्व से प्रेरित होकर आज प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में चाईबासा लोकसभा सांसद गीता कोड़ा ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
गीता कोड़ा ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, ‘मैं आज बीजेपी में शामिल हो गई. कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति करके देश को संकट में डाल दिया है. पार्टी कहती है कि वह सभी को साथ लेकर चलेगी, लेकिन वह केवल अपने परिवार को साथ लेकर चलती है गीता कोड़ा 2018 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं. जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहीं गीता कोड़ा नई दिल्ली में तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुई थीं इससे पहले वह जय भारत समानता पार्टी की सदस्य थीं, जिसकी स्थापना उनके पति मधु कोड़ा ने 2009 में की थी. गीता कोड़ा जय भारत समानता पार्टी की एकमात्र विधायक थीं. हालांकि, नवंबर 2018 में पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया था.