किसान आंदोलन को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर हाईलेवल बैठक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 14, 2024

किसान आंदोलन को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर हाईलेवल बैठक


नई दिल्ली : (मानवी मीडियाकिसान आंदोलन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है और शंभू बार्डर पर किसान और पुलिस फोर्स आमने-सामने हैं। इसी टकराव को खत्म करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर हाईलेवल बैठक चल रही है। सूत्रों के अनुसार बैठक में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद हैं। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जबकि शाम में किसानों के साथ केंद्र की बातचीत होने की संभावना है। 

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बुधवार को कहा कि वे फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। डल्लेवाल ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने बयान में कहा है कि केंद्र किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार है और किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए भी तैयार है। 

वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा की पंजाब में हुई बैठक में आंदोलन की अगली रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि 16 फरवरी को भारत बंद का फैसला किया गया है जबकि कल पंजाब में 11 से 2 बजे तक कोई टोल नहीं लेने दिया जाएगा। बैठक में कहा गया कि किसानों की सारी मांगें जायज हैं, उसे केंद्र सरकार को पूरा करना चाहिए।

Post Top Ad