कंपनी बायजूस के संस्थापक के देश छोड़ने पर रोक लग गई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 22, 2024

कंपनी बायजूस के संस्थापक के देश छोड़ने पर रोक लग गई


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) कंपनी बायजूस के संस्थापक के देश छोड़ने पर रोक लग गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने बायजूस के संस्थापक रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। इससे पहले रवीन्द्रन के खिलाफ एलओसी “ओन इंटिमेशन” जारी किया था, जिसमे इमीग्रेशन अधिकारी किसी के बाहर जाने की जानकारी कंसर्न ऑथोरिटी को देते हैं, लेकिन इसे देश छोड़ने से नही रोका जाता। 

प्रवर्तन निर्देशालय फिलहाल बायजूस क़े खिलाफ फेमा के तहत जाँच में जुटी है। कंपनी पर 2200करोड़ रुपए विदेशों से पैसा लेने के आरोप लगे है। इसके साथ ही आरोप ये भी लगा है कि कंपनी ने अवैध तरीके से 9हजार करोड़ रुपये भी बाहर भेजा है। साल 2021 में कंपनी ने नवंबर के महीने में विदेशी बाजार से करीब 1.2अरब डॉलर का लोन जुटाया था।

Post Top Ad