शिकागो में भारतीय स्टूडेंट पर जानलेवा अटैक , जयशंकर से की मदद की अपील - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 7, 2024

शिकागो में भारतीय स्टूडेंट पर जानलेवा अटैक , जयशंकर से की मदद की अपील


अमेरिका : (
मानवी मीडिया) गोलीबारी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। ताजा मामले में भारतीय छात्र ही अमेरिका में गोलीबारी की जद में आ गया। अमेरिका के शिकागो में भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित भारतीय छात्र हैदराबाद का रहने वाला है, जिसका नाम सैयद मजाहिर है। इस संबंध में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अली और उनके परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। इसी बीच जिस भारतीय छात्र पर यह जानलेवा हमला हुआ है, उसकी पत्नी ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद की गुहार की है। 

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शिकागो में कहा है कि वह पीड़ित सैयद मजाहिर की पत्नी के संपर्क में है। छात्र पर अटैक की घटना के बाद भारतीय वाणिज्य दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों से भी संपर्क साधा है, ये अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। भारतीय दूतावास ने इस संबंध में 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा ' वाणिज्य दूतावस भारत में सैयद म​जाहिर अली और उनकी पत्नी सैयदा रुकैया फातिमा रिजवी के संपर्क में हैं। 

हमने अर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। भारतीय छात्र पर इस जानलेवा अटैक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें घायल अली अपने पर हुए इस जानलेवा अटैक के बारे में बता रहे हैं। वहीं उनके शरीर से रक्त बहता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक अन्य वीडियो में शिकागो की सड़कों पर तीन हमलावर अली का पीछा करते दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य वीडियो में शिकागो पुलिस ने घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है।


Post Top Ad