ऑपरेशन किया पर नहीं लगाए टाकें , जबरन किया डिस्चार्ज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 2, 2024

ऑपरेशन किया पर नहीं लगाए टाकें , जबरन किया डिस्चार्ज


लखनऊ : (मानवी मीडियाहर्निया के मरीज के इलाज व ऑपरेशन में लापरवाही पर मैनपुरी के डॉक्टर पर राज्य उपभोक्ता आयोग ने तगड़ा हर्जाना लगाया है। आयोग के सदस्य राजेंद्र सिंह और विकास सक्सेना ने जिला उपभोक्ता आयोग के पूर्व में दिए फैसले को निरस्त कर दिया है। साथ ही पीड़ित को मानसिक रूप से परेशान करने के एवज में 10 लाख रुपये व इलाज में खर्च 55 हजार वापस करने का आदेश
दिया है। इन दोनों राशि पर 2014 से 12 फीसदी सालाना की दर से ब्याज भी देना होगा। ऐसे में हर्जाने की कुल रकम करीब 22 लाख रुपये होगी मैनपुरी निवासी रामतीर्थ को पेट में दर्द था। 29 अक्तूबर, 2014 को मैनपुरी में ही वह डॉ. पीके पाठक के पाठक हॉस्पिटल पहुंचे। 

वहां, तीस हजार रुपये लेकर उनका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज के पेट में कोई सिलाई न करके पट्टियों से बांध दिया था। बाद में दवाओं के लिए भी दस हजार रुपये लिए गए। ऑपरेशन के करीब पांच घंटे बाद मरीज को खून की उल्टी हुई। पेट के चीरे गए भाग से खून व गंदगी निकलने लगी। कंपाउंडर से डॉक्टर को सूचना भिजवाई गई लेकिन रात भर मरणासन्न होने के बावजूद डॉक्टर नहीं आए।


Post Top Ad