समुद्र में बढ़ी भारत की ताकत , रक्षा मंत्री बोले- हमें लुटेरे बर्दाश्त नहीं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 3, 2024

समुद्र में बढ़ी भारत की ताकत , रक्षा मंत्री बोले- हमें लुटेरे बर्दाश्त नहीं


आंध्रप्रदेश : (मानवी मीडियाभारतीय नौसेना के सर्वे वेसल आईएनएस संध्याक आज आंध्रप्रदेश में कमीशन हो गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेवी चीफ आर हरि कुमार की मौजूदगी में विशाखापट्टनम में इसका कमीशन किया. इस दौरान नौसेना के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे कमीशन के बाद वहां मौजूद जवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हिंद महासागर में सुरक्षा के मामले में हम पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. आज भी महासागर में समुद्री लुटेरों का खतरा बरकरार है. पिछले कुछ दिनों में हमारी नौसेना ने 80 से अधिक लोगों को बचाया है. उन्होंने कहा कि हमें लुटेरे बर्दाश्त नहीं है

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि हिंद महासागर में अदन और गिनी की खाड़ी है. यहां से बड़ी मात्रा में व्यापार होता है. दुनियाभर के बड़े जहाज इसी मार्ग से गुजरते हैं. ऐसे में कई जगहें ऐसी हैं जहां आज भी खतरे मौजूद है बता दें कि आईएनएस संध्याक की रेंज 11 हजार किमी. है. यह सर्वे वेसल बंदरगाहों से लेकर समुद्री तटों की निगरानी करेगा. जरूरत पड़ने पर इसमें चेतक हेलिकाॅप्टर भी तैनात किया जा सकता है. गौरतलब है कि संध्याक का यह दूसरा वर्जन है. इसका पहला संस्करण 1981 से 2021 तक नेवी को अपनी सेवाएं दे चुका हैं. इसके पहले संस्करण को 4 जून 2021 को रिटायर कर दिया गया था.

Post Top Ad