कांग्रेस को अरुणाचल में लगा झटका, दो विधायक बीजेपी में हुए शामिल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 26, 2024

कांग्रेस को अरुणाचल में लगा झटका, दो विधायक बीजेपी में हुए शामिल


अरुणाचल : (
मानवी मीडियालोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को नार्थ ईस्ट में भी बड़ा झटका लगा है. अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस  और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के दो-दो विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. साठ सदस्यीय अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में अब कांग्रेस और एनपीपी दोनों के दो-दो विधायक हैं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री निनोंग ईरिंग (पासीघाट पश्चिम सीट) और वांगलिन लोवांगडांग (बोरदुरिया-बोगापानी निर्वाचन क्षेत्र) और एनपीपी के मुच्चू मीठी (रोइंग विधानसभा) और गोकर बसर (बसर विधानसभा) यहां स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में एक समारोह में पार्टी में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी शामिल हुए इन चार विधायकों के शामिल होने से भाजपा के पास अब सदन में 53 विधायक हैं

जबकि तीन निर्दलीय विधायक सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं. इस साल अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने एक्स पर पोस्ट किया कि विधायकों के शामिल होने से उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों और अरुणाचल प्रदेश में हमारा आधार और मजबूत होगा. उन्होंने कहा, ‘उनका पार्टी में शामिल होना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा समर्थित सुशासन के सिद्धांतों में उनके विश्वास का प्रमाण है.’


Post Top Ad