ग्रेटर नोएडा में करोड़ों की शराब की बोतलों पर चला बुलडोजर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 17, 2024

ग्रेटर नोएडा में करोड़ों की शराब की बोतलों पर चला बुलडोजर


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में करोड़ों रुपयों की शराब की बोतलों पर बुलडोजर चला है।  इसका एक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारी अपनी मौजूदगी में शराब की बोतलों को सड़क पर डलवा रहे हैं और इन पर रोड रोलर चलाया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ बोतलों को हाथ से ही फिंकवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग ने एक्सपायर हो चुकी शराब की बोतलें तुडवाई हैं।जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला आबकारी की टीम ने शराब की गोदाम पर पहुंचकर वहां पर रखे सभी शराबों की जांच की। इस दौरान करीब 2 करोड़ की अलग-अलग ब्रांड की शराब एक्सपायर। इसके बाद एसडीएम समेत आबकारी विभाग के अधिकारी सुबोध कुमार की टीम ने इस गोदाम में पहुंचकर जांच की। सभी शराब को गोदाम से बाहर निकालकर बुलडोजर चला कर नष्ट किया गया। इससे पहले भी आबकारी विभाग की टीम ने कई बार हजारों लीटर शराब को समय-समय पर नष्ट किया है।उन्होंने आगे कहा कि मार्च के अंत तक हम दिए गए टारगेट तक पहुंच जाएंगे। जिले में पिछले 10 महीने में 1 करोड़ 78 लाख 16 हजार 53 लीटर देसी शराब बिकी है, जिससे लगभग 500 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। पिछले 10 माह में 1 करोड़ 5 लाख 82 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बेची गई है। अंग्रेजी शराब से लगभग 700 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। अंग्रेजी शराब बेचने के मामले में भी जिला पहले नंबर पर रहा है।


Post Top Ad