लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सक्रिय हो सकती है जांच एजेंसियां : अल्का लांबा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 15, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सक्रिय हो सकती है जांच एजेंसियां : अल्का लांबा


पुणे : (मानवी मीडिया)  कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अलका लांबा ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग, ईडी और सीबीआई एक बार फिर राहुल गांधी और सोनिया गांधी जैसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, लेकिन पार्टी ऐसे हमलों का सामना करने के लिए तैयार है। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के गठन की घोषणा के बाद वह जांच एजेंसियों की मदद ले रही है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘पहले महाराष्ट्र में शिवसेना और राकांपा पर हमला किया गया और फिर झारखंड में (तत्कालीन मुख्यमंत्री) हेमंत सोरेन पर हमला किया गया। जब सोरेन नहीं डिगे तो उन्होंने उनकी सरकार गिराने की कोशिश की लेकिन विफल रहे।’’ लांबा ने कहा कि भाजपा ने ऐसे कई नेताओं को शामिल कर लिया है जिनके खिलाफ वह एक समय (अनियमितताओं के) ठोस सबूत होने के दावे करती थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ, ईडी, सीबीआई और आयकर जैसी केंद्रीय एजेंसियां एक बार फिर राहुल गांधी, सोनिया गांधी जैसे हमारे नेताओं के पीछे पड़ जाएंगी। लेकिन हम तैयार हैं। ये कार्रवाई महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के संकट जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनीतिक रैलियां करेंगे, और विपक्षी नेताओं को इस तरह की जांच में व्यस्त रखा जाएगा।

Post Top Ad