डिफेंस कॉरिडोर में सीएम योगी ने की शूटिंग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 27, 2024

डिफेंस कॉरिडोर में सीएम योगी ने की शूटिंग


कानपुर : (मानवी मीडिया) अडाणी ग्रुप के डिफेंस कॉरिडोर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उद्धघाटन किया। सीएम के साथ सेना अध्यक्ष मनोज पाण्डेय भी मौजूद रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। सीएम ने शूटिंग भी की। 
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ये क्षण उनके लिए अत्यंत आह्लादित करने वाला है. 2018 में जब हमने अपना पहला इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने देश में दो डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की घोषणा की थी. भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को ध्यान में रखकर तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की घोषणा की गई थी. प्रधानमंत्री ने यूपी में 6 नोड्स की घोषणा की थी. इसमें अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट शामिल हैं, जिसमें कानपुर नोड में अडानी डिफेंस सिस्टम एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने अपना काम शुरू किया है. सीएम योगी ने बताया कि यूपी में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए 5 हजार हेक्टेयर के बड़े कॉरिडोर को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया गया है. अब तक 5 हजार एकड़ लैंड को प्राप्त कर लिया गया है. इसमें लखनऊ में जहां ब्रह्मोस, झांसी में भारत डायनमिक्स लिमिटेड, आर्म व्हीकल निगम लिमिटेड और टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड, ग्लोबल इंजीनियरिंग लिमिटेड और डब्ल्यूवी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का काम शुरू हुआ है. वहीं, अलीगढ़ नोड में एंकर रिसर्च लैब एलएलपी और कानपुर में अडानी डिफेंस सिस्टम एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं. 

Post Top Ad