राज्यसभा नामांकन से सामने आई जया बच्चन की संपत्ति की जानकारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 14, 2024

राज्यसभा नामांकन से सामने आई जया बच्चन की संपत्ति की जानकारी


नई दिल्ली : (
मानवी मीडिया) समाजवादी पार्टी (SP) ने एक बार फिर जया बच्चन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। वह पांचवीं बार राज्यसभा पहुंचेंगी। समाजवादी पार्टी साल 2004 से ही उन्हें राज्यसभा भेजती रही है। जया बच्चन के अलावा रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन को राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। इन उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। 75 वर्षीय जया बच्चन को पार्टी ने राज्यसभा में सपा सांसद के रूप में लगातार पांचवें कार्यकाल के लिए फिर से नामांकित किया है। वह अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन दोनों मिलकर 1,578 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। यह जानकारी जया बच्चन द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे से मिली है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक जया बच्चन के पास 57 हजार 507 रुपये कैश और बैंक अकाउंट्स में दस करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 रुपये जमा हैं। वहीं उनके पति अमिताभ बच्चन के पास 12 लाख 75 हजार 446 रुपये कैश और 1 अरब 20 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपये बैंक डिपॉजिट है। जया बच्चन के पास 40.97 करोड़ रुपये के गहने हैं, जबकि अमिताभ के पास 54.77 करोड़ रुपये के आभूषण हैं। जया बच्चन के पास एक कार है जिसकी कीमत 9.82 लाख रुपये है वहीं अमिताभ बच्चन के पास 16 गाड़ियां हैं जिनकी कुल कीमत 17.66 करोड़ रुपये है। इनमें दो मर्सिडीज और एक रेंज रोवर शामिल है।

Post Top Ad