लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश राज्यसभा परिणाम घोषित-8 सीटों पर BJP, 2 सीटों पर सपा प्रत्याशी विजयी,BJP के RPN सिंह और सुधांशु त्रिवेदी चुनाव जीते,BJP के चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह चुनाव जीतीं,अमरपाल मौर्य,संगीता बलवंत, नवीन जैन चुनाव जीते,भाजपा के 8वें प्रत्याशी संजय सेठ भी चुनाव जीते,सपा से जया बच्चन, रामजी लाल सुमन चुनाव जीते,सपा के तीसरे प्रत्याशी आलोक रंजन चुनाव हारे,राज्यसभा की 10 सीटों पर 11 प्रत्याशी मैदान में थे.
: राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया पूरी पारदर्शी ढंग से हुई है. सारे नियम कानून के तहत काम हो रहा है. हमने वोट अपने मन से दिया, राम मंदिर बना, दर्शन के लिए सभी को विधानसभा अध्यक्ष ने सामूहिक आमंत्रण दिया लेकिन सपा ने रोका, यह अच्छी बात नहीं है.
अमरपाल मौर्य को 38 वोट
आलोक रंजन को 19 वोट
जया बच्चन को 41 वोट
तेजवीर को 38 वोट
नवीन को 38 वोट
आरपीएन सिंह को 37 वोट
रामजी लाल को 37 वोट
साधना को 38 वोट
सुधांशु को 38 वोट
संगीता को 38 वोट
समाजवादी कैम्प ने अपने तीसरे प्रत्याशी आलोक रंजन को जब वोट कम आवंटित किये तब हार होना भी निश्चित रहा.... रिटायर्ड नौकरशाह रंजन के साथ राजनीतिक बीजेपी से ज्यादा समाजवादी नेतृत्व के द्वारा खेला हो गया। सोशल मीडिया सूत्र