प्रयागराज में चार दिन और वाहनों की नो एंट्री - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 14, 2024

प्रयागराज में चार दिन और वाहनों की नो एंट्री


प्रयागराज : (मानवी मीडियामाघ मेला 2024 में बसंत पंचमी के स्नान को लेकर तैयारियों का पुख्मा इंतजाम है। इस स्नान के मद्देनजर श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने शहर में नो एंट्री लगा दी है। बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। 13 फरवरी सुबह पांच बजे से ही शहर में भारी वहनों के प्रवेश पर रोक है। भारी वाहनों के प्रवेश पर 17 फरवरी तक रोक रहेगी। यातायात पुलिस ने बताया कि शहर के नो एंट्री प्वॉइंट मलाक हरहर तिराहा, मंदर मोड़, धूमनगंज, सहसों चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, हबूसा मोड़, रामपुर चौराहा, सोरांव बाईपास, घूरपुर थाना गेट, नवाबगंज बाईपास, लेप्रोसी चौराहा, फाफामऊ और अंदावा चौराहा से भरी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। 

कानपुर से प्रयागराज होकर बांदा जाने वाले वाहनों के लिए फतेहपुर के चौडगरा चौराहे से ही डावर्जन है। कानपुर से प्रयागराज होकर वाराणसी जाने वाले वाहनों को कोखराज से ही बाईपास पर मोड़ दिया जाएगा और वो हंडिया होते हुए वाराणसी के लिए निकलेंगे। वाराणसी से कानपुर के लिए आने वाले वाहनों के लिए भी यही रूट होगा। कानपुर से मिर्जापुर जाने वाले वाहनों को फतेहपुर के चौडगरा चौराहे से ही डायवर्ट किया जाएगा और फिर वो कर्बी, मउ, शंकरगढ़ और नारीबारी होकर जाएंगे। कानुपर से प्रयागराज होकर रींवा जाने वाले वाहनों को घाटमपुर, हमीरपुर रोड बांदा, कर्वी, शंकरगढ़ से नारीबारी होकर रींवा जाना होगा। रायबरेली और लखनऊ से प्रयागराज होकर वाराणसी जाने वाले वाहनों को रायबरेली से प्रतापगढ़ लालगंज, भोपिया मउ, बौराहा रानीगंज, मुगरा बादशाहपुर जौनपुर होते हुए जाना पड़ेगा।


Post Top Ad