महंगाई के बीच चोरों को भाया लहसुन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 21, 2024

महंगाई के बीच चोरों को भाया लहसुन


वाराणसी : (मानवी मीडियालहसुन के दाम में उछाल के बाद चोरों की नजर भी उस पर पड़ने लगी है। वाराणसी जिले के लालपुर पांडेयपुर थाने से सटी पहाड़िया मंडी स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोर 17 बोरी लहसुन चुरा ले गए। घटना की जानकारी होने पर आढ़ती अजय मौर्या ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है अजय मौर्या ने बताया कि लहसुन की कीमत डेढ़ लाख रुपये है। आशंका जताई कि लहसुन चुरा कर मालवाहक से ले जाया गया है। आढ़तियों का कहना था कि चोरों ने सीधे लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस को चुनौती दी है। 

लालपुर पांडेयपुर थाना और मंडी एक ही स्थान पर है वाराणसी के फुटकर मार्केट में लहसुन का दाम 400 के पार पहुंच गया है। महंगाई के कारण किचन का जायका बिगड़ गया है। दरअसल, बिना मौसम बारिश के कारण लहसुन की फसल खराब हो गई थी। ऐसे में जब लगन का सीजन शुरू हुआ तो लहसुन की मांग अचानक से बढ़ गई। इस बीच लहसुन का बढ़ा हुआ दाम गृहणियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। उनका कहना है कि लहसुन की कीमत आसमान पर पहुंच गई है। ऐसे में किलो की जगह पाव भर से ही काम चलाना पड़ रहा है। 

Post Top Ad