नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) टीवी की दुनिया में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हुई जिन्होंने टेलीविजन के जरिए तो लोगों के घरों के साथ दिलों में भी जगह बनाई, वहीं फिल्मों में भी खूब नाम कमाया. प्राची देसाई उन्हीं में से एक नाम है. जिन्होंने अपनी मासूम सी अदाओं और दमदार अदाकारी से टीवी पर खूब नाम कमाया. एकता कपूर के सीरियल ‘कसम से' में ‘बानी' का किरदार निभाकर वह घर-घर में मशहूर हो गई थी. इन 18 सालों में उनका लुक काफी बदल गया है,
अब वह पहले से अधिक खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आने लगी थीं प्राची देसाई ने साल 2006 में टीवी पर कसम से के साथ कदम रखा और टीवी की क्वीन बन गई. उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें जल्दी ही फिल्मों के ऑफर भी आने लगे. अभिषेक कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म रॉक ऑन के लिए फरहान अख्तर के अपोजिट साइन किया. 2008 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया.