लखनऊ : (मानवी मीडिया) आतंकवाद पर लगाम कसने के लिए देवबंद में बनाए आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के फील्ड युनिट भवन और पुलिस लाइन में बने साइबर थाने का बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके अलावा कई परियोजनाओं लोकार्पण किया। इनमें से कई परियोजनाएं जनपद के विकास से संबंधित भी हैं।देवबंद में रेलवे रोड पर बने एटीएस के नए भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटीएस भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में बने साइबर थाने का भी लोकार्पण किया। इसके अलावा तीन हजार 300 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनमें से कई परियोजनाओं की जनपद को सौगात मिली है। मुख्यमंत्री ने सरसावा, बड़गांव नकुड और रामपुर मनिहारान थानों में साइबर हेल्प डेस्क का भी उद्घाटन किया। इस दौरान एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा सहित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। देहात के थानों में लोगों ने मुख्यमंत्री और डीजीपी का लाइव संबोधन सुना।