नई दिल्ली (मानवी मीडिया) – केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जेमिनी AI के जनरेटेड रिस्पांस के खिलाफ गूगल इंडिया को चेतावनी दी है। राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि गूगल ने IT एक्ट के नियमों और क्रिमिनल कोड के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
दरअसल एक यूजर ने गूगल के एआई चैटटूल जेमिनी से पूछा था कि क्या नरेंद्र मोदी फासीवादी हैं? इस सवाल के जवाब में जेमिनी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता हैं। उन पर ऐसी नीतियां लागू करने का आरोप लगाया गया है। कुछ विशेषज्ञों ने इसे फासीवादी बताया है। ये आरोप कई पहलूओं पर आधारित हैं। इसमें भाजपा की हिंदू राष्ट्रवादी विचारधारा भी शामिल है।’ राजीव चंद्रशेखर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ये सीधे तौर पर IT एक्ट के इंटरमीडियरी रूल्स (IT रूल्स) के नियम 3(1)(B) का उल्लंघन है और क्रिमिनल कोड के कई प्रावधानों का भी उल्लंघन है।’