उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे ग्लोबल समिट की उत्तर प्रदेश, शुरुआत हो गई है. देश के सबसे बड़े न्यूज़ नेटवर्क टीवी9 के इस कार्यक्रम में देश दुनिया की तमाम हस्तियां शामिल होने वाली हैं. व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे का ये दूसरा साल है. इस बार ये समिट और भी बड़ा और भव्य होने जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस ग्लोबल समिट में मनोरंजन जगत के भी कई बड़े सितारे शामिल होंगे. पहले दिन एक्ट्रेस रवीना टंडन को टीवी 9 नेटवर्क नक्षत्र सम्मान अवॉर्ड से सम्मानित किया गया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रवीना टंडन को ‘नक्षत्र सम्मान’ अवॉर्ड दिया. इस दौरान अवॉर्ड मिलने पर रवीना टंडन ने खुशी ज़ाहिर की. उन्होंने टीवी 9 नेटवर्क का शुक्रिया भी अदा किया.
कई दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहीं रवीना टंडन ने इस दौरान कहा कि इस सम्मान के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि हम सिर्फ 90 के दशक में मशहूर नहीं थे, हम आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने पहले थे. उन्होंने कहा हम हमेशा यहां रहने वाले हैं लाखों दिलों की धड़कन रवीना टंडन ने साल 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. इस फिल्म में रवीना टंडन सलमान खान के साथ नज़र आई थीं. पहली ही फिल्म के लिए रवीना टंडन को फिल्मफेयर का न्यू फेस ऑफ दी ईयर का अवॉर्ड मिला था. रवीना ने अपने करियर में अंदाज़ अपना अपना, मोहरा, दिलवाले, लाडला, जिद्दी, दीवाना मस्ताना, दूल्हे राजा और शूल जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.