लखनऊ (मानवी मीडिया)बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रिहा किये गये 8 जवानों के मामले पर चौंकाने वाला दावा किया है।
उन्होंने कतर के आला अधिकारियों और शेखों को हमारे नौसेना के अधिकारियों को रिहा करवा कर वापस लाने के लिए मनाने का श्रेय फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान को दिया है।
उन्होंने कहा कि जब कतर के शेखों को मनाने के लिए विदेश मंत्रालय और एनएसए के सभी प्रयास विफल हो गए, तो प्रधानमंत्री मोदी ने शाहरुख से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया और फिर शाहरुख ने हमारे नौसेना के अधिकारियों को मुक्त करने के लिए कतर के शेखों और आला अधिकारियों के साथ समझौता किया।
सुब्रमण्यम स्वामी विवादित दावे करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन अगर यह सच है तो शाहरुख भी भारत रत्न के हकदार हैं।
वैसे क़तर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जासिम अल-थानी ने दो दिन पहले ही कतर की राजधानी दोहा में शाहरुख़ ख़ान से मुलाक़ात की है और उसी के बाद हमारे नौसेना के अधिकारी भी रिहा हुए हैं। क़तर के प्रधानमंत्री से शाहरुख़ ख़ान की ये मुलाक़ात सुब्रमण्यम स्वामी की दावे को बल देती है।