(मानवी मीडिया) : तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 8.4% की दर से हुई है. इकोनॉमी के ये आंकड़े पूर्वानुमान से कहीं ज्यादा है. देश में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटीज और सरकारी खर्च में तेजी के चलते GDP की रफ्तार और तेज हुई है.इकोनॉमी के ये आंकड़े पूर्वानुमान से कहीं ज्यादा है. देश में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटीज और सरकारी खर्च में तेजी के चलते GDP की रफ्तार और तेज हुई है. इससे पिछली तिमाही में GDP Growth 7.6 फीसदी रही थी गौरतलब है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है
इसकी सराहना वर्ल्ड बैंक से लेकर आईएमएफ तक ने की है अब तीसरी तिमाही के जो शानदार आंकड़े सामने आए हैं वो भी इकोनॉमी की तेज रफ्तार पर अपनी मुहर लगा रहे है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा 29 फरवरी को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तेजी से आगे बढ़ी है. साल-दर-साल 8.4 फीसदी की यह दर साल 2022 की दूसरी तिमाही के बाद से सबसे मजबूत वृद्धि है, जो 6.6 फीसदी के पूर्वानुमान से कहीं ज्यादा है