दिल्ली : (मानवी मीडिया) पेट में थोड़ा भी दर्द हो तो लोग काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप सुने की किसी व्यक्ति के पेट में 76 सिक्के हैं तो आपको कैसा महसूस होगा. ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है. दिल्ली के रहने वाले एक 26 साल के युवक के पेट में 76 सिक्के होने की बात सामने आई थी. लगातार 20 दिन से उसके पेट में दर्द था. उसे लगातार उल्टियां हो रही थी. जब उसके परिवार वाले उसे दिल्ली में गंगाराम अस्पताल की इमरजेंसी में लाए तो मालूम पड़ा कि उसके पेट में 76 सिक्के हैं.
डॉक्टरों ने बताया कि 39 सिक्के और 37 चुंबक वाले सिक्के इस युवक के पेट में थे. युवक मानसिक बीमारी का शिकार था. मरीज के रिश्तेदार अपने साथ मरीज का एक एक्स-रे लेकर आए थे. एक्स रे में दिख रहा था कि मरीज के पेट में कुछ मौजूद है. डॉ तरुण मित्तल ने मरीज का सीटी स्कैन किया, जिसमें पता चला कि मरीज की छोटी आंत में बहुत सारे सिक्के मौजूद हैं. सिक्कों के कारण आंते आपस में गुच्छा बनकर उलझ चुकी थी. डॉक्टर मरीज को तुरंत ऑपरेशन थिएटर में ले गए और उसकी अर्जेंट सर्जरी की. छोटी आंत के दोनों सिरे अलग किए गए और उन्हें पेट से वापस जोड़ दिया गया.
मरीज के पेट से 39 सिक्के एक, दो और 5 के निकले थे. इसके अलावा चुंबक के छोटे बड़े 37 सिक्के निकले, जो अलग-अलग आकार के थे कुछ तिकोना, कुछ दिल के आकार के, और कुछ सितारे के आकार के. मरीज ने डॉक्टरों को बताया कि उसे लगता था कि इन धातुओं में जिंक मौजूद है और अगर वह इन सिक्कों को निगल लेगा तो वह सेहतमंद हो जाएगा और उसके शरीर में जिंक भरपूर मात्रा में पहुंच जाएगा