राज्यपाल ने ममता सरकार को लिखा पत्र : 72 घंटे में शाहजहां शेख को गिरफ्तार करें नहीं तो - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 27, 2024

राज्यपाल ने ममता सरकार को लिखा पत्र : 72 घंटे में शाहजहां शेख को गिरफ्तार करें नहीं तो


बंगाल : (मानवी मीडिया) राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य सरकार को संदेशखाली मामले को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने सोमवार रात राज्य सरकार से कहा कि यदि वे संदेशखाली में यौन उत्पीड़न और जमीन पर कब्जा करने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने में विफल रहते हैं तो 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट दाखिल करें राज्यपाल का पत्र कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा पुलिस को शाहजहां को गिरफ्तार करने का निर्देश देने की पृष्ठभूमि में आया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल ने राज्य के संदेशखाली में बदमाशों द्वारा एक बच्चे को फेंके जाने की कथित घटना की जांच करने और उनके कार्यालय को एक रिपोर्ट सौंपने को भी कहा राज्यपाल बोस ने राज्य सरकार को लिखे पत्र में कहा, ‘कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले की पृष्ठभूमि में संदेशखाली घटना के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए अन्यथा 72 घंटे के भीतर इसकी वजह बतायी जाए पत्र में कहा गया, ‘बदमाशों द्वारा एक बच्चे को फेंके जाने की कथित घटना की सत्यता की जांच की जा सकती है और यदि यह सही पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मामले की भी रिपोर्ट सौंपी जाए.’इससे पहले हाईकोर्ट ने कहा था कि शाहजहां शेख को संबंधित पुलिस अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया जाए. बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में शेख और उनके समर्थकों द्वारा जमीन हड़पने और महिलाओं पर यौन अत्याचार के आरोपों को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

Post Top Ad