लखनऊ (मानवी मीडिया ) वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 19 जनवरी 2024 को अवैध रूप से कछुवा वन्य जीवों के अपराधों पर प्रभावी रोकथाम हेतु अर्न्तविभागीय कार्यशाला का आयोजन होटल बी0बी0डी0, फॉर्च्यून, नियर दैनिक जागरण चौराहा लखनऊ में किया गया था, जिसके क्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देश पर वन विभाग, एस0टी0एफ0 व राजस्व अभिसूचना निदेषालय के समन्वय से संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 05 फरवरी 2024 को सायं लगभग 06ः00 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन के पास होटल पंचमुखी गणेश, अपोजिट दूध मण्डी, गुरूनानक मार्केट, लखनऊ के रूम नं0 101 में औचक रूप से छापामार कार्यवाही की गयी, जिसमें अभियुक्त विश्वजीत नियोगी पुत्र सी0आर0 नियोगी, निवासी जनाफूल नार्थ-24, परगना पश्चिम बंगाल से 309 कछुवा वन्य जीव बरामद किये गये जिसमें से 293 कछुवा, वन्य जीव (इण्डियन टेंट टर्टल) तथा 16 कछुवा वन्य जीव (इण्डियन रूफ्ड टर्टल) प्रजाति के पाये गये। अभियुक्त से बरामद कछुवा वन्य जीवों को विभागीय अभिरक्षा में लेते हुए सुरक्षित शहरी रेंज परिसर में रखते हुए अभियुक्त के विरूद्ध वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 यथासंशोधित में निहित प्राविधानों के अनुसार नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कार्यवाही क्षेत्रीय वन अधिकारी, शहरी रेंज द्वारा की जा रही है।
इसी प्रकार उक्त संयुक्त टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 06 फरवरी 2024 को सरोजनीनगर रेंज अंतर्गत षहीद पथ स्थित लूलू मॉल के पास सर्विस रोड के किनारे स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या-यू0पी0-70-सी0एफ0-8345 को संयुक्त टीम द्वारा रोककर तलाषी ली गयी जिसमें 370 कछुवा वन्य जीव 05 अभियुक्तों से बरामद किये गये जिसमें से 360 कछुवा वन्य जीव (इण्डियन टेंट टर्टल), 04 कछुवा वन्य जीव (इण्डियन रूफ टर्टल) एवं 06 कछुवा वन्य जीव, (इण्डियन ब्राउन रूफ्ड टर्टल) अभियुक्तों से बरामद कछुवा वन्य जीवों सहित मय वाहन स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या-यू0पी0-70-सी0एफ0-8345 को विभागीय अभिरक्षा में लेते हुए अभियुक्त संख्या-1 मुकेष कुमार पुत्र लंगड़ा बाबू, निवासी पकड़ी, थाना कोतवाली देहात, पोस्ट भादा, जिला सुल्तानपुर व अभियुक्त संख्या-2 विजय कुमार पुत्र प्रेम कुमार, निवासी पकड़ी, थाना कोतवाली देहात, पोस्ट भादा, जिला सुल्तानपुर तथा अभियुक्त संख्या-3 दिलदार अली उर्फ आशिफ पुत्र जाहिद अली, निवासी ग्राम आजाद नगर, थाना कमालगंज, जिला फर्रूखाबाद एवं अभियुक्त संख्या-4 षादाब अली पुत्र शाहिद अली, निवासी ग्राम आजाद नगर, थाना कमालगंज, जिला फर्रूखाबाद सहित अभियुक्त संख्या-5 जमुना प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामसुचित यादव, निवासी ग्राम पूरे काशीराम, थाना कोतवाली देहात, पोस्ट भादा, जिला सुल्तानपुर के विरूद्ध वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1976 यथासंशोधित में निहित प्राविधानों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। बरामद किये गये कछुवा वन्य जीवों को सुरक्षित मय वाहन सहित सरोजनीनगर रेंज परिसर में सुरक्षित रखा गया है।