लखनऊ : (मानवी मीडिया) 19 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले भूमि पूजन समारोह में 4000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। मेहमाननवाजी के लिए एक तरफ शाही बग्घी की तैयारी की जा रही है तो दूसरी तरफ एयरपोर्ट में विशेष लाउंज बनाया जाएगा। समारोह में यूपी के हस्तशिल्पियों और ओडीओपी पर खास फोकस रहेगा।
75 जिलों के स्टाल के जरिये ओडीओपी की ब्रांडिंग की जाएगी। समारोह में दो दिन शाम को थ्री डी लाइट ड्रोन शो आयोजित किए जाएंगे। इसमें 800 मेक इन इंडिया ड्रोन लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन करेंगे।
दो दिन प्रदर्शनी में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन भी होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम भी रहेगी। आईजीपी में 60 स्थानों पर समारोह के लाइव प्रसारण की व्यवस्था होगी। तीन लाउंज बनाए जाएंगे। लखनऊ एयरपोर्ट से आईजीपी के बीच पांच स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। लखनऊ एयरपोर्ट में 150 वर्गमीटर का भूमि पूजन समारोह स्पेशल लाउंज भी बनेगा।