मध्य प्रदेश : (मानवी मीडिया) हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से तबाही मची है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है. 200 से ज्यादा जख्मी हैं. हादसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, अवैध पटाखा फैक्ट्री में 15 टन विस्फोटक था, आग लगने से इतना तेज धमाका हुआ कि उसकी आवाज हादसा स्थल से 40 किलोमीटर दूर तक सुनी गई. लोगों को लगा जैसे भूकंप आया है. सोशल मीडिया पर हरदा ब्लास्ट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में आग के बीच काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है. सड़कों पर लाशें बिखरी पड़ी हैं. कई शवों के तो हाथ-पैर भी गायब हैं. हर तरफ भगदड़ मची है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चारों तरफ आग के बीच घिरे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं.
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से भोपाल गैस कांड की याद ताजा हो गई है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की फोटोज के साथ भोपाल गैस कांड की फोटोज भी शेयर कर रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भोपाल गैस कांड में 3787 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 5.74 लाख से ज्यादा लोग घायल या अपंग हुए थे. दूसरी ओर, सुप्रीम कोर्ट में पेश किए गए एक आंकड़े में बताया गया है कि दुर्घटना ने 15724 लोगों की जान ले ली थी. 2-3 दिसंबर 1984 को ये हादसा हुआ था.