राजनीति की वजह से बंद करना पड़ा शो, 21 सालों बाद क्यों ऑफ एयर हुआ CID - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 1, 2024

राजनीति की वजह से बंद करना पड़ा शो, 21 सालों बाद क्यों ऑफ एयर हुआ CID


(मानवी मीडिया) : 
टीवी के पॉपुलर शो में से एक था सीआईडी। इस शो का हर किरदार घर-घर फेमस था। इतना ही नहीं शो के कई डायलॉग्स आज तक पॉपुलर हैं। फैंस कई बार अपील कर चुके हैं कि इस शो को दोबारा टेलिकास्ट किया जाए नए सीजन के साथ। इसी बीच अब सीआईडी के दया यानी दयानंद शेट्टी ने शो को लेकर एक शॉकिंग स्टेटमेंट दिया है। दयानंद बोले क्यों बंद हुआ शो दरअसल, यूट्यूबर लक्ष महाश्वेशरी से बात करते हुए दयानंद ने कहा कि इंटरनल पॉलिटिक्स की वजह से शो बंद हुआ। 

वह बोले, हमको ऐसा लगता था कि 21 साल जिस पेस पर और जिस क्रेज के साथ ये चल रहा था तो बंद करने की जरूरत नहीं थी। कुछ इंटरनल पॉलिटिक्स भी हो सकता है या फिर जैसा मैं कहता हूं भाग्य की बात है। हमको फिर भी लगता है कि कहीं न कहीं शो को जबरदस्ती बंद किया है। फैंस चाहते नया सीजन खैर अब दयानंद की इस बात से फैंस जरूर हैरान हैं और चाहते हैं कि शो को जल्द नए सीजन के साथ शुरू करना चाहिए। वैसे कई बार शो की टीम का रीयूनियन होता रहता है और सभी साथ में फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

फ्रेड्रिक का निधन वहीं पिछले साल ही शो में फ्रेड्रिक का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का निधन हो गया था। 57 की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। फ्रेड्रिक के निधन से शो की पूरी टीम को बड़ा झटका लगा था। सभी ने साथ में मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। दयानंद फिल्में बता दें कि दयानंद कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह जॉनी गद्दार, सिंघम रिटर्न्स, गोविंदा मेरा नाम जैसी फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं। ज्यादातर फिल्मों में दयानंद, पुलिस ऑफिसर का किरदार ही निभाते हैं।

Post Top Ad