पीएम मोदी ने भारत टेक्स 2024 का किया उद्घाटन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 26, 2024

पीएम मोदी ने भारत टेक्स 2024 का किया उद्घाटन


नई दिल्ली: (
मानवी मीडिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने कपड़ा क्षेत्र को पूरा सहयोग देने का वादा किया और साथ ही इस बात पर जोर दिया कि यह क्षेत्र 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा भारत 2047 में आजादी के सौ साल पूरे करेगा. पीएम मोदी ने भारत टेक्स 2024 का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में कपड़ा क्षेत्र के योगदान को और बढ़ाने के लिए सरकार बहुत व्यापक स्तर पर काम कर रही है पीएम ने कहा, ‘हमने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र में बदलने का संकल्प लिया है. विकसित भारत के चार महत्वपूर्ण स्तंभ- गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं. विशेष रूप से, भारत का कपड़ा क्षेत्र इन सभी स्तंभों से जुड़ा हुआ है. इसलिए भारत टेक्स जैसा आयोजन हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज का यह आयोजन अपने आप में बहुत खास है क्योंकि यह एक साथ भारत के दो बड़े प्रदर्शन केंद्र भारत मंडपम और यशोभूमि में हो रहा है. आज 3000 से ज्यादा प्रदर्शक, करीब 100 देशों के खरीददार एक साथ इस आयोजन से जुड़े हैं उन्होंने कहा कि 2014 में भारत के कपड़ा बाजार का मूल्यांकन सात लाख करोड़ रुपये से भी कम था जबकि अब यह 12 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल धागा, कपड़े और परिधान के उत्पादन में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सरकार का कपड़ा क्षेत्र में गुणवत्ता नियंत्रण पर पूरा ध्यान है.

Post Top Ad