फर्जी अंकपत्र के आधार पर 20 साल से नौकरी कर रहे शिक्षक को STF ने किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 6, 2024

फर्जी अंकपत्र के आधार पर 20 साल से नौकरी कर रहे शिक्षक को STF ने किया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) फर्जी अंकपत्र के आधार पर 20 साल से शिक्षक की नौकरी कर रहे शातिर को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने गिरफ्तार कर लिया है. इस फर्जी शिक्षक को यूपी के देवरिया जिले के खुखुंदू थानाक्षेत्र के भलुअनी विकास खंड के वीरपुर मिश्र कम्पोजिट विद्यालय से गिरफ्तार किया गया है.फर्जी शिक्षक ने 2003 में सरकारी नौकरी प्राप्त की थी और 20 साल से बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ा रहा था. आरोपी फर्जी शिक्षक की पहचान खुखुंदू थानाक्षेत्र के रारवडी गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार के तौर पर की गई है.बता दें कि यूपी एसटीएफ लगातार उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे फर्जी शिक्षकों की धरपकड़ जारी रखे हुए है. हाल ही में किसी ने यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्ति पाकर अध्यापक की नौकरी करने वालों के संबंध में यूपी एसटीएफ को सूचना दी थी इसी के बाद से एसटीएफ की विभिन्न टीमों और फील्ड इकाईयों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया था. इसी के बाद से लगातार फर्जी शिक्षक के बारे में छानबीन की जा रही थी.

Post Top Ad