नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी के बाद फिर माैसम करवट लेने को तैयार है। हालांकि आज अधिकतर शहरों में खिली धूप का लोगों ने लुत्फ उठाया लेकिन आज देररात से फिर माैसम बदलने के आसार हैं।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते शनिवार से सोमवार तक उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में बारिश बर्फबारी और कोहरे के पड़ने का अनुमान लगाया गया है। माैसम वैज्ञानिकों का कहना है कि माैसम शुक्रवार देर रात से बदलेगा। विभाग के अनुमान के मुताबिक पश्चिमी और उत्तरी हिस्से के हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते यह मौसम बिगड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिक आलोक यादव बताते हैं कि बिगड़े मौसम में एक बार फिर बर्फबारी, बारिश, ओले और कोहरे की मार पड़ सकती है। दौरान जम्मू कश्मीर हिमाचल उत्तराखंड और नॉर्थ ईस्ट के पहाड़ों पर ज्यादा बर्फबारी का अनुमान लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कल तक हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात के कारण काफी संख्या में सड़कें अवरुद्ध होने से कई इलाकों का सम्पर्क टूट गया छा और इसके कारण प्रदेश में 241 सड़कें अवरुद्ध हैं, 677 ट्रांसफार्मर ठप हुए तथा कई इलाकों में अंधेरा छाया रहा। शिमला जिला के ऊपरी इलाकों का भारी बर्फबारी से राज्य मुख्यालय से सम्पर्क कट गया था। कुफ़री, फागु, नारकंडा, चौपाल तथा खड़ापत्थर जाने वाली सड़कें बंद हैं।