लखनऊ : (मानवी मीडिया) यूपी एक्सप्रेवेज इंडस्ट्रियल डवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) ने आगरा लखनऊ, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मदद के लिए नया पांच अंकों का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. नया नंबर 10 अंकों की जगह पांच अंकों का है. अब 14449 पर कॉल करके इमरजेंसी में यूपीडा से मदद ली जा सकती है.
यूपीडा से मिली जानकारी के अनुसार एक तीनों एक्सप्रेसवे के लिए एक एकीकृत नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इस सेंटर में उच्च तकनीकी उपकरण और तंत्रों का उपयोग किया जाता है. जिससे एक्सप्रेस वे की सुरक्षा, संचालन और निर्देशन कुशलता से किया जा सके. एक्सप्रेसवे पर यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा के लिए इसे लगातार अपडेट रखा जाता है. इस सेंटर से दुर्घटना, संघर्ष व अन्य मामलों में लगातार इमरजेंसी मदद की जाती है.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसेव की लंबाई 296 किलोमीटर है. यहां यूपीडा के 14 पेट्रोलिंग वाहन 24 घंटे यात्रियों की मदद के लिए तैयार हैं. इसके अलावा तीन कैटल कैचर वाहन भी तैनात किए गए हैं. ये एक्सप्रेसवे चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरैया को आपस में जोड़ता है.इस एक्सप्रेसवे के किनारे यूपीडा औद्योगिक केंद्रों को स्थापित करेगा. इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली मात्र 6 घंटे में पहुंचा जा सकता है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 341 किलोमीटर लंबा और 6 लेन का है. इसके आसपास लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकर नगर और गाजीपुर जिले में भी औद्योगिक केंद्र स्थापित किए जाएंगे