लखनऊ : (मानवी मीडिया) राजधानी में बसंत पंचमी के अवसर पर जगह-जगह मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जा रही है। आज के इस अवसर पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अलग ही तरह का नजारा रहा है। यहां कुलपति कार्यालय स्थित मां सरस्वती मंदिर परिसर में मां सरस्वती की पूजा को लेकर छात्रों, डॉक्टरों और कर्मचारियों में भारी उत्साह देखने को मिला। बसंत पंचमी के इस अवसर पर पीला परिधान धारण किये छात्र और छात्राएं जहां एक तरफ विद्यादायिनी माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को कोई व्यवधान न हो इसकी व्यवस्था भी देख रहे थे। दरअसल, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना का 112 साल पुराना इतिहास रहा है। जब से किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज बना है,तब से यहां पर मां सरस्वती की पूजा होती आ रही है। इस पूजा की तैयारी एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र करते हैं। जिसमें पूरा केजीएमयू परिवार यानी कि शिक्षक, कर्मचारी, नर्सिंग ऑफिसर समेत सभी लोग शामिल होते हैं। इस बार भी एमबीबीएस- 2022 के छात्र - छात्राओं ने इस पूजा की पूरी व्यवस्था की थी। जिसमें आज हजारों भक्त शामिल हुए हैं। केजीएमयू के 300 से अधिक मेडिकोज की मेहनत आज सरस्वती मंदिर वा परिसर में दिखाई पड़ रही थी। मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने पहुंचे भक्तों में गजब का उत्साह दिख रहा था। पूरा माहौल भक्तिमय रहा।
लखनऊ : (मानवी मीडिया) राजधानी में बसंत पंचमी के अवसर पर जगह-जगह मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जा रही है। आज के इस अवसर पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अलग ही तरह का नजारा रहा है। यहां कुलपति कार्यालय स्थित मां सरस्वती मंदिर परिसर में मां सरस्वती की पूजा को लेकर छात्रों, डॉक्टरों और कर्मचारियों में भारी उत्साह देखने को मिला। बसंत पंचमी के इस अवसर पर पीला परिधान धारण किये छात्र और छात्राएं जहां एक तरफ विद्यादायिनी माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को कोई व्यवधान न हो इसकी व्यवस्था भी देख रहे थे। दरअसल, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना का 112 साल पुराना इतिहास रहा है। जब से किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज बना है,तब से यहां पर मां सरस्वती की पूजा होती आ रही है। इस पूजा की तैयारी एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र करते हैं। जिसमें पूरा केजीएमयू परिवार यानी कि शिक्षक, कर्मचारी, नर्सिंग ऑफिसर समेत सभी लोग शामिल होते हैं। इस बार भी एमबीबीएस- 2022 के छात्र - छात्राओं ने इस पूजा की पूरी व्यवस्था की थी। जिसमें आज हजारों भक्त शामिल हुए हैं। केजीएमयू के 300 से अधिक मेडिकोज की मेहनत आज सरस्वती मंदिर वा परिसर में दिखाई पड़ रही थी। मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने पहुंचे भक्तों में गजब का उत्साह दिख रहा था। पूरा माहौल भक्तिमय रहा।