लखनऊ (मानवी मीडिया)एक नजर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वजन दवा सेवा अभियान
1. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एम०टी०ए०आई०डी०ए० (पित इग धेरेपी) अभियान दिनांक 10 से 28 फरवरी 2024 तक संपादित कराया जायेगा जिसमें घर-घर जाकर तथा बूथ लगवाकर प्रशिक्षित स्वास्यकर्मियों द्वारा फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराया जायेगा।
2. दवा सेवन हेतु जनपद लखनऊ में 54.21,408 जनसंख्या में से गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलायें तथा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सम्मिलित नहीं किया गया है।
3 जनपद में लगभग 4500 टीमों के द्वारा तथा बुध के माध्यम से फाइलेरिपारोधी दवा का सेवन कराया जायेगा तथा लगभग 550 सुपरवाइजर द्वारा कार्य का पविक्षण किया जाएगा 1
4. प्रथम जिला समन्वय समिति की बैठक
द्वितीय जिता समन्वय समिति की बैठक
अध्यक्षता में प्रस्तावित है।
जनवरी 24 को कराई जा चुकी है तथा
फरवरी 2014 को जिला अधिकारी महोदय की
5. प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण दिसम्बर 2023 को किया जा चुका है।
6. बो०टी०एफ० तथा टी०टी०एफ० (ब्लॉक स्तरीय समान ब्लाकों में कराई जा चुकी है।
7. नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभासदों का अभिमुखीकरण दिनांक फरवरी 2024 को प्रस्तावित है।
8. ब्लॉक स्तर पर एम०डी०ए०आई०डी०ए० अभियान के लिए आशा कार्यकर्ता/ ए०एन०एम० एन०जी० ओ० को दवा सेवन के लिए प्रशिक्षित कर दिया गया है।
9. जनपद के चार ब्लॉक में फाइलेरिया नेटवर्क सदस्यों और पेसेंट प्लेटफार्म के द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों व अन्य हितधारकों के साथ मिलकर सामुदाय में जन जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं है।
उन्मुखीकरण तथा फाइलेरिया की हवा खिलाने हेतु बूथ
• लखनऊ विश्वविद्यालय में
परान डेरी, ज्ञान डेरी तथा अमूल डेरी
बहुमंजिला इमारतों 25 आपर्टमेन्टस
सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम द्वारा विभिन्न वगों का सवेदिकरण
> 391 प्रधानों का उन्मुखीकरण
>220 सरकारी / गैर सरकारी विद्यालय
> 14472 विद्यार्थी
> 1228 प्रधानाचार्य एवं अध्यापक
>188 एन०सी०सी० कॅडेट
> 172 काटेदार
>635 समूह सखियों
- 16702 वाट्सऐप के विभिन्न ग्रुप
प्रमुख धार्मिक नेता