लखनऊ (मानवी मीडिया)उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी पद हेतु आयोजित परीक्षा के नाम पर अभ्यर्थियों के साथ ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
दिनांक 16-02-2024 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी पद भर्ती हेतु आयोजित परीक्षा के नाम पर कतिपय अभ्यर्थियों के साथ धोखाधडी कर ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों प्रिन्स कुशवाहा व विजय कुमार को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1-प्रिन्स कुशवाहा पुत्र विरेन्द्र कुशवाहा, निवासी मझलेपुर, थाना बलुआ, जनपद चन्दौली।
2-विजय कुमार राय पुत्र हीरालाल राय, निवासी कोटवां, थाना कछवां ,जनपद मिर्जापुर।
वांछित अभियुक्त का विवरणः-
1-वंशराज सिंह कुशवाहा पुत्र नन्दलाल सिंह कुशवाहा निवासी मंगल मण्डई थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर। (सरगना)
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक:-
जनपद वाराणसी के थाना सारनाथ क्षेत्रान्तर्गत सिंहपुर रिंग रोड अण्डरपास के पास से,
दिनांक-16.02.2024 ।
बरामदगी:-
1-03 अदद मोबाइल फोन।
2-08 अदद अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र।
3-32 अदद अभ्यर्थियों के मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र।
4-24 अदद अभ्यर्थियों के हस्ताक्षरयुक्त सादा बैंक चेक।
5-18अदद-अभ्यर्थियों के हस्ताक्षरयुक्त स्टैम्प पेपर।
उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा प्रदेश के सभी जनपदों में दिनांक 17 व 18 फरवरी 2024 को परीक्षा आयोजित होना प्रस्तावित है। इस परीक्षा को सकुशल एवं नकलविहिन सम्पन्न कराये जाने हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक पुनीत परिहार एवं निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी थी। इन गठित टीमों द्वारा इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन के साथ-साथ धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि दिनांक 17 व 18 फरवरी 2024 को उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी के पद पर भर्ती हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा के संबंध में कतिपय परिक्षार्थियों को अपने प्रभाव में लेकर धोखाधडी करने वाला गैंग वाराणसी में सक्रिय है। इस गैंग का सरगना वंशराज सिंह कुशवाहा अपने गैंग के दो सदस्यों के साथ थाना सारनाथ क्षेत्रान्तर्गत रिंगरोड बाईपास सिंहपुर के पास मौजूद है तथा कुछ परीक्षार्थियों को वहॉं पर बुलाकर उन्हें अपने प्रभाव में लेकर ठगी एवं धोखाधडी करने का प्रयास कर रहा है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडे जा सकता है। इस सूचना पर विष्वास कर एस0टी0एफ0 वाराणसी की उक्त टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुॅंच कर, मुखबिर की निषादेही पर उक्त गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गैंग सरगना वंशराज सिंह कुशवाहा वहॉं पर मौजूद भीड का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्तों एवं मौके पर मौजूद मिले अभ्यर्थियों से पूछतांछ से पाया गया कि दिनांक 17 व 18 फरवरी 2024 को प्रदेश के सभी जनपदों में उ0प्र0 प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित की गयी है। परीक्षा के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का सरगना वंशराज सिंह कुशवाहा अपने गैंग के सदस्यों के साथ वाराणसी एवं आस-पास के जनपदों में अभ्यर्थियों से सम्पर्क करने हेतु सक्रिय था। गैंग सरगना द्वारा अपने साथियों के माध्यम से कतिपय अभ्यर्थियों से सम्पर्क कर परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम पर प्रति अभ्यर्थी से लगभग 10-10 लाख रूपया तय किया गया था। इन लोगों द्वारा अभ्यर्थियों से एडवान्स के तौर पर 50-50 हजार रूपये, मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, प्रवेशपत्र, हस्ताक्षरयुक्त सादा बैंक चेक एवं सादा स्टैम्प पेपर पूर्व में ले लिया गया था। वंशराज सिंह कुशवाहा द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से दिनांक 15-02-2024 को कतिपय अभ्यर्थियों को बक्सर (बिहार) उ0प्र0 पुलिस की उक्त परीक्षा का प्रश्नपत्र (फर्जी/काल्पनिक प्रश्नपत्र) सॉल्व कराये जाने के नाम पर बुलाया गया था, परन्तु वंशराज सिंह कुशवाहा बक्सर (बिहार) में इनसे मिलने नही आया और इन्हें फोन कर दिनांक 16-02-2024 को सभी संबंधित अभ्यर्थियों को थाना सारनाथ क्षेत्रान्तर्गत सिंहपुर के पास रिंगरोड अण्डरपास के पास मिलने के लिये बुलाया। वंशराज सिंह कुशवाहा द्वारा पूर्व नियोजित योजना के तहत रिंगरोड अण्डरपास सिंहपुर के पास अपने 02 साथियों के साथ मौजूद था। इन लोगों द्वारा 08 अभ्यर्थियों को बुला लिया गया था तथा कुछ अभ्यर्थियों का इन्तजार किया जा रहा था कि इसी दौरान एस0टी0एफ0 वाराणसी टीम द्वारा मौके पर पहुॅंचकर उक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया, परन्तु वंशराज सिंह कुशवाहा भीड का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा यह भी बताया गया कि वंशराज सिंह कुशवाहा द्वारा उ0प्र0 पुलिस के आरक्षी पद की भर्ती हेतु आयोजित परीक्षा का एक फर्जी एवं काल्पनित प्रश्नपत्र स्वयं तैयार किया गया था, जब सभी संबंधित अभ्यर्थी वहॉं एकत्रित हो जाते तो इन्हें कहीं एकान्त स्थान पर ले जाकर स्वयं तैयार किये गये फर्जी एवं काल्पनिक प्रश्नपत्र को इन अभ्यर्थियों को पढवा/साल्व कराकर ठगी कर इन्हें वापस भेज देता। मौके पर अभी कुछ और अभ्यर्थी आने वाले ही थे कि गिरफ्तार कर लिया गया और वंशराज सिंह कुशवाहा स्वयं द्वारा तैयार किये गये फर्जी एवं काल्पनिक प्रश्नपत्र को लेकर मौके से फरार हो गया।
यहॉं यह भी उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछतांछ के दौरान यह भी बताया गया कि अभी विगत वर्ष 2023 में पोस्ट आफिस विभाग में ग्रामीण डाक सेवा (जी0डी0एस0) में मेरिट के आधार पर पोस्टमैन की भर्ती निकली थी, जिसमें इस गैंग द्वारा कुछ अभ्यर्थियों से 50-50 हजार रूपये लेकर ठगी की गयी, जिन अभ्यर्थियों से पैसा लिया गया था, परन्तु उनकी भर्ती नही हो पायी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना सारनाथ जनपद वाराणसी पर मु0अ0सं0-58/2024 धारा-419/420 का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।