उ0 प्र0 के इन जिलों में बारिश का अलर्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 25, 2024

उ0 प्र0 के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण यूपी में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। सर्द हवाएं चल रही हैं। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। फरवरी के अंत में मौसम बदलने के आसार हैं। लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

पहाड़ों पर बर्फबारी से सर्द हुआ मौसम

पहाड़ों से आने वाली हवाओं के कारण यूपी में सुबह शाम मौसम सर्द रहता है। लेकिन दोपहर में तेज धूप की वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। आने वाले दिनों में नोएडा में बारिश हो सकती है। फरवरी माह की विदाई बारिश के साथ हो सकती है।

बारिश से होगी फरवरी की विदाई

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार 28 फरवरी को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 फरवरी को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

 प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, झांसी, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, वाराणसी समेत अन्य कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

Post Top Ad