उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) नए साल 2024 के पहले दिन यानी कि 1 जनवरी को इसरो ने इतिहास रचते हुए XPoSAT की सफल लॉन्चिंग कर दी है. सोमवार को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से XPoSAT सैटेलाइट को लॉन्च किया गया. यह सैटेलाइट अंतरिक्ष में होने वाले रेडिएशन का अध्ययन करेगा. उनके सभी स्त्रोतों की तस्वीरें लेकर इसरो को भेजेगा
650 किलोमीटर की ऊंचाई पर तैनात होगा सैटेलाइट
इस सैटेलाइट में लगे टेलिस्कोप को रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है, जो यूनिवर्स के 50 सबसे ज्यादा चमकने वाले स्त्रोतों की स्टडी करने के साथ ही उनकी तस्वीरें लेगा. जैसे- पल्सर, ब्लैक होल एक्स रे बाइनरी, एक्टिव गैलेक्टिव न्यूक्लिआई, नॉन थर्मल सुपरनोवा शामिल हैं. सैटेलाइट को इसरो 650 किलोमीटर की ऊंचाई पर तैनात किया जाएगा.