लखनऊ (मानवी मीडिया)अंतर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी कर उन्हें विभिन्न प्रदेशो में बेचने वाले गिरोह का सरगना एवं मुम्बई से वांछित अभियुक्त चॉद बाबू जनपद रायबरेली से गिरफ्तार।
दिनांक 30-01-2024 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को महाराष्ट्र पुलिस की क्राइम ब्रान्च के साथ संयुक्त अभियान में थाना तलोज जनपद नवी मुम्बई महाराष्ट्र में पंजीकृत मु0अ0सं0 325/2023 में वांछित अंतर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी कर विभिन्न प्रदेषों में बेचने वाले गिरोह के सरगना चाँद बाबू को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
1-चाँद बाबू पुत्र पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी पुरे जमाल, भिलाई कला मोहनगंज थाना- मोहनगंज, जनपद अमेठी।
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः
आजाद नगर नियर रेलवे स्टेशन रायबरेली दिनांक 30-01-2024 समय 21ः55 बजे।
क्राइम ब्रांच नवी मुम्बई द्वारा अंतर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी कर विभिन्न प्रदेषों में बेचने वाले गिरोह के विरूद्ध थाना तलोज, नवी मुम्बई में पंजीकृत मु0अ0सं0 325/2023 धारा-379/420/465/467/471/411/34 भ0द0वि0 एवं अन्य कई वाहन चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त चॉद बाबू के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में एसटीएफ उ0प्र0 से आवष्यक सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। इसके क्रम में धर्मेष कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ को आवष्यक कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि अंतर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह का सरगना चाँद बाबू जनपद रायबरेली के थाना क्षेत्र कोतवाली में मौजूद है, इस सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा क्राईम ब्रान्च नवी मुंबई की टीम को साथ लेकर मुखबिर की निशानदेही पर चाँद बाबू उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया की उसका चार पहिया वाहन चोरी करने का एक गिरोह है, जो मुम्बई के विभिन्न इलाको से चार पहिया वाहन चोरी करके उसका कलर बदलवाकर एवं फर्जी कागजात तैयार कराकर अलग-अलग प्रदेषों में बेचता है। इसके पूर्व भी वाहन चोरी की घटना में मुम्बई से जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः
(1) मु0अ0सं0 383/2015 धारा 379 भादवि थाना अम्बोली महाराष्ट्र।
(2) मु0अ0सं0 40/2016 धारा 379/34 भादवि डीसीबी सीआईडी मुम्बई।
(3) मु0अ0सं0 51/2016 धारा 379/465/468/471/420/34 भादवि डीसीबी सीआईडी मुम्बई।
(4) मु0अ0सं0 58/2015 धारा 379/34 भादवि डीसीबी सीआईडी मुम्बई।
(5) मु0अ0सं0 02/2016 धारा 379/34 भादवि डीसीबी सीआईडी मुम्बई।
(6) मु0अ0सं0 56/2016 धारा 379/34 भादवि डीसीबी सीआईडी मुम्बई।
गिरफ्तार अभियुक्त को उ0नि0 प्रताप देसाई, क्राइम ब्रांच मुम्बई के टीम को विधिक कार्यवाही के उपरान्त सुपुर्द किया गया, अग्रिम कार्यवाही मुम्बई पुलिस द्वारा की जाएगी।