UPSTF ने विश्वविद्यालयो व शिक्षा बोर्ड की फर्जी मार्कशीट बनाने वाले चार को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 11, 2024

UPSTF ने विश्वविद्यालयो व शिक्षा बोर्ड की फर्जी मार्कशीट बनाने वाले चार को किया गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर विभिन्न विश्वविद्यालयो व शिक्षा बोर्ड की फर्जी व कूटरचित अंक तालिका/प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के 04 सक्रिय सदस्य जनपद आगरा से गिरफ्तार। 

दिनांकः 10-01-2024 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर विभिन्न विष्वविद्यालयो व षिक्षा बोर्ड की फर्जी व कूटरचित अंकतालिका/प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह के 04 सक्रिय सदस्यो को जनपद आगरा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1. अर्जुन पुत्र शिवनरायन निवासी म0न0-896 जलविहार कालोनी, मऊ रोड खन्दारी, थाना न्यू आगरा, कमिष्नरेट आगरा।

2. नेकरा विश्वविद्यालयो व शिक्षा बोर्ड की फर्जी
म कुशवाह पुत्र चन्दन सिंह निवासी म0न0-93 रचना पैलेस देवरी रोड, थाना ताजगंज, कमिष्नरेट आगरा।

3. मोहित गुप्ता पुत्र हरीओम गुप्ता निवासी म0न0-18बी मनी इन्कलेव बल्केष्वर, आगरा मूलपता 212 मीर खलील षिकोहाबाद, थाना शिकोहाबाद, जनपद फिरोजाबाद।

4. पकंज शर्मा पुत्र शीलेन्द्र कुमार निवासी म0न0-64/36 ताल फिरोजी खाॅ मधुनगर, थाना सदर बाजार, कमिष्नरेट आगरा।

बरामदगीः-

01- कूटरचित अंकपत्र व प्रमाणपत्र 32 वर्क

02- कोरे अंक पत्र व प्रमाण पत्र 189 वर्क

03- 349 होलोग्राम सम्बन्धित उ0प्र0 माध्यमिक षिक्षा परिषद प्रयागराज व डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर विष्वविद्यालय आगरा,

04- 03 अदद अदद लैपटाप,

05- 01 अदद कम्प्यूटर सिस्टम 

06- 01 अदद सीपीयू,

07- 03 अदद प्रिन्टर

08- 02 अददे कीबोर्ड

09- 02 अदद चार्जर

10- 01 अदद माउस

11- 01 अदद मोहर बनाने की मषीन

12- 87 अदद मोहरे

13- 10 अदद खाली मोहरे

14- 05 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन

15- एक डिजायर कार यूपी-80-एफ0एक्स0-3992 सफेद रंग

16- नगद 15500 रूपय

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान/समय -

दिनांकः 10-01-2024 समय/स्थानः भिन्न-भिन्न जनपद आगरा।

एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेष व आस पास के राज्यो में विभिन्न विष्वविद्यालयो व षिक्षा बोर्ड की फर्जी व कूटरचित अंक तालिका/प्रमाण पत्र बनाकर आम जनता से लाखो रूपयों की ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होकर कार्य करने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री राकेष अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई आगरा के पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक श्री उदय प्रताप सिंह पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनाकः 10-01-2024 को अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि कि उक्त संचालित गैंग का एक सदस्य अभी थोड़ी देर में आगरा विष्वविद्यालय के पास, आगरा विष्वविद्यालय के एक कर्मचारी से कोरी मार्कशीट लेने आ रहा है, यदि आप जल्दी करे तो पूरा गैंग पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर निरीक्षक हुकुम सिंह, उ0नि0 धूम सिंह, मु0आरक्षी दिनेष गौतम, मु0आरक्षी अरविन्द सिंह, मु0आरक्षी विमल, मु0आऱक्षी कृष्णवीर सिंह, आरक्षी प्रदीप चैधरी, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई आगरा की टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुॅचकर मुखबिर की निषादेही पर आवष्यक घेराबन्दी कर उपरोक्त दोनो व्यक्तियो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निषानदेही पर गैंग के अन्य 02 सदस्यो को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।

अभियुक्तो से पूछताछ की तो बताया कि हम तीनो लोग अभियुक्त अर्जुन से कोरी मार्कषीट लेकर उनसे कूटरचित मार्कशीट व अन्य प्रमाण पत्र बनाते है। इसके अलावा अन्य विष्वविद्यालयों व हाईस्कूल व इण्टर बोर्ड व सी0बी0एस0ई0/देहली बोर्ड से खाली मार्कषीट लेकर उनको कूटरचित तरीके से तैयार कर उन पर मुहर लगाकर अभ्यर्थी को पैसे लेकर दे देते हंै। जो भी पैसा मिलता है उसको आपस में बाॅट लेते है, व फर्जी मोहरे भी हम लोग अपने पास मौजूद उपकरण से ही बना लेते है, जिससे किसी को षक न हो सके। 

अभियुक्त नेक राम कुशवाह वर्ष 2007 में फर्जी मार्कषीट बनाने के सम्बन्ध में इसके विरूद्ध थाना लोहामण्डी, आगरा में मु0अ0सं0 444/2007 धारा 420/467/468 /471 भादवि पंजीकृत हुआ था, जिसमें यह जेल गया था। जेल से छूटने के बार पुनः इस कार्य में सक्रिय हो गया।

   गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्व थाना ताजगंज आगरा मंे मु0अ0सं0ः 13/2024 धाराः 408/420/467/468/471 भांदवि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी

Post Top Ad