लखनऊ (मानवी मीडिया)जनपद बाराबंकी के थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत टिकैतगंज बाजार में सरेशाम व्यवसायी के घर हुई दुस्साहसिक डकैती की घटना में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त विनोद कुमार रावत उर्फ आंशू एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार।
दिनांकः 06-01-2024 को एस0टीएफ0एफ0 उत्तर प्रदेश को टिकैतगंज बाजार में सरेआम व्यवसायी के घर हुई दुस्साहसिक डकैती की घटना के सम्बन्ध में थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी में पंजीकृत मु0अ0सं0 373/2023 धारा 395, 412 भा0द0वि0 में वांछित व रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त विनोद कुमार रावत उर्फ आंषू को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
विनोद कुमार रावत उर्फ आंषू पुत्र राम भरोसे, नि0 टॉड चकिया, थाना-कुर्सी बाराबंकी।
बरामदगीः-
1- 01 अदद तमन्चा 315 बोर।
2- 03 अदद जिन्दा कारतूस।
3- 1.200 किग्रा चॉदी के जेवरात।
4- 1,170/- रूपये नगद (घटना में लूटे रूपये)
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय-
दिनांक 06-01-2024 को समय 21.15 बजे किसान पथ के पास पड़री तिराहा, थाना क्षेत्र कुर्सी, जनपद बाराबंकी।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 18-12-2023 को थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत टिकैतगंज मजरे मोहसण्ड में कपड़ा व्यवसायी षिवकुमार के घर हुई डकैती की घटना के सम्बन्ध में थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी में मु0अ0सं0 373/2023 धारा 395, 412 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में दिनांक 22-12-2023 को एसटीएफ उ0प्र0 व जनपदीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इस घटना का सफल अनावरण करते हुए नौषाद पुत्र मुख्तार नि0 ग्राम भौली थाना बक्षी का तालाब, लखनऊ सहित 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में लूटे गये जेवरात, रूपये एवं असलहा कारतूस बरामद किया गया था एवं दिनांक 24-12-2023 को गिरोह का सरगना गनेष यादव उर्फ गनेषी पुत्र बच्चुलाल यादव नि0 अतरौरा, थाना बक्षी का तालाब, लखनऊ एवं अमरजीत यादव पुत्र जगदीष नि0 बेलवाहार, मोहसण्ड, थाना कुर्सी बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया था, इसके पास से घटना में लूटे गये जेवरात, रूपये एवं असलहा कारतूस बरामद हुआ था।
घटना में फरार/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 विनय कुमार सिंह, उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, उ0नि0 रामनरेष, मु0आ0 सुधीर सिंह, रमेष उपाध्याय, सत्यप्रकाष, आरक्षी अमित कुमार की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। इस दौरान घटना में 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त विनोद कुमार रावत उर्फ आंषू के थाना क्षेत्र कुर्सी अन्तर्गत मौजूद होने की सूचना प्राप्त होने पर एसटीएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, उक्त स्थान से वांछित अभियुक्त विनोद रावत उर्फ आंषू को आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त अमरजीत यादव वादी शिवकुमार के घर एवं दुकान से पूर्व से काफी परिचित था, उसे पता था कि षिवकुमार के घर में रेहन एवं गिरवी सोने चांदी के आभूषण रखने जाते है। यह बात अमरजीत ने अपने बहनोई गनेशी उर्फ गणेष यादव को बताया। गनेशी पिछले कुछ दिनों से षिवकुमार के घर पर ग्राहक बनकर नियमित रूप से आता जाता था, जिससे उसे भी षिवकुमार के घर की पूरी जानकारी हो गयी थी। तत्पश्चात इन दोनों ने थाना महिगवां जनपद लखनऊ के हिस्ट्रीशीटर राम बहादुर सिंह उर्फ आर0बी0 से सम्पर्क साधा। उपरोक्त तीनों अपराधियों ने मिलकर अपने अपने गैंग के सदस्यों को दिनांक 16-12-2023 को ग्राम अतरौरा के क्रिकेट ग्राउण्ड में एकत्रित किये। वहॉ पर गणेष यादव ने सभी को बताया कि टिकैतगंज के कपड़ा व बर्तन व्यवसायी शिवकुमार के यहॉ भारी मात्रा में सोने चादी के जेवरात व नगदी है, जिसे लूटना है। दिनांक 18-12-2023 को इस घटना में शामिल सभी 12 अभियुक्त अतरौरा के क्रिकेट ग्राउण्ड पर आये और वहॉ से 02 मोटर साइकिल एवं इनोवा कार से टिकैतगंज बाजार के बाहर जाकर रूके। उनमें से दो मोटर साइकिल से 04 व्यक्तियों ने रेकी करने के लिए बाजार में शिवकुमार के बर्तन की दुकान/घर पर गये और वापस आकर सभी को बताये कि बाजार में सन्नाटा हो गया है एवं शिवकुमार के दोनों नौकर घर जा चुके है वह दुकान पर अकेले है। इसके बाद इनोवा कार में सवार 05 व्यक्ति दुकानदार के दुकान/घर पर बर्तन खरीदने के बहाने गये और शिवकुमार एवं उसकी दो बहनों को असलहा दिखाकर घर के अन्दर बन्धक बना लिए। कुछ समय पष्चात गनेष यादव, नौषाद एवं विनोद घर के पिछले दरवाजे से घर के अन्दर गये जहॉ से भारी मात्रा में चॉदी व सोने के जेवरात एवं लगभग 90 हजार नगद लूट कर हम लोग फरार हो गये थे। घटना के बाद मैं दिनांक 20-12-2023 को घटना में शामिल अपने साथी अफसार के साथ कार से मनाली (हिमाचल प्रदेष) अपने दोस्त वैभव रावत के पास चला गया और दिनांक 04-01-2024 को मनाली से वापस लखनऊ आया। आज मैं अपने हिस्से की लूटी हुई चॉदी बेचने के लिए जा रहा था।
उल्लेखनीय है कि घटना का मास्टर माइण्ड गणेश यादव उर्फ गनेषी एवं अभियुक्त अमरजीत यादव रास्ते में साले बहनोई है एवं शातिर लूटेरे है। गणेश यादव एवं राम बहादुर सिंह उर्फ आर0बी0 क्रमषः थाना बीकेटी एवं महिगवां जनपद लखनऊ के हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कुर्सी, बाराबंकी में पंजीकृत मु0अ0सं0 373/23 धारा 395, 412 भा0द0वि0 एवं 3/25 आर्म्स एक्ट में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।