भारत : (मानवी मीडिया) टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (UNSC) के लिए भारत की पैरवी की हैं. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सर्वाधिक आबादी वाला देश हैं इसके बावजूद भारत UNSC का स्थायी सदस्य नहीं है यह बकवास है. इतना ही नहीं उन्होंने अफ्रीका की भी पैरवी की मस्क ने कहा कि यूएन की संस्थाओं के पुनर्गठन की आवश्यकता है.
उन्होंने बताया कि इस सब में समस्या यह है कि ऐसे देश जिनके पास अधिक शक्ति हैं वे इसे अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहते. मस्क ने इसके साथ अफ्रीका का भी समर्थन किया. बता दें कि कुछ दिनों पहले यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि हम यह कैसे मान सकते हैं कि कोई भी अफ्रीकी देश यूएनएससी का सदस्य नहीं है
यूएन महासचिव ने आगे कहा कि सभी संस्थानों को आज की दुनिया के हिसाब से काम करना चाहिए ना कि 80 साल पहले बनाए गए नियमों के हिसाब से। बता दें कि सुरक्षा परिषद् यूएन का एक निकाय है. जो अंतराष्ट्रीय शांति के लिए काम करता है.
इसमें कुल मिलाकर 15 सदस्य देश होते हैं. जिसमें 5 स्थायी और 10 गैर स्थायी होते हैं.यूएन के स्थायी सदस्य यूके, रूस, चीन, फ्रांस और अमेरिका हैं. वहीं 10 गैर स्थायी सदस्यों को प्रत्येक 2 साल के लिए चुना जाता है. भारत फिलहाल यूएन का गैर स्थायी सदस्य है. भारत ने भी कई मंचों पर यूएन में स्थायी सदस्यता को लेकर दावेदारी की है