नाका मे निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने के मामले में दो लोगों पर LDA ने दर्ज कराई एफआईआर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 4, 2024

नाका मे निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने के मामले में दो लोगों पर LDA ने दर्ज कराई एफआईआर


लखनऊ : (मानवी मीडियाराजधानी में बीती बुधवार को नाका थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने के मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की ओर से दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में जानकारी देते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण के बी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया ये एफआईआर LDA के अवर अभियंता इम्तियाज़ अहमद ने कृष्ण कुमार द्विवेदी और अनिल कुमार दिवेदी के खिलाफ दर्ज कराई है। मकान मालिक, दोनो सगे भाई है।

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर नाका रामकुमार गुप्ता ने बताया दोनों ही आरोपी सगे भाई हैं इनके खिलाफ धारा 288,336,427 व खनन एक्ट 4/21 के तहत FIR दर्ज़ कर ली गई है।  बता दे कि बीते बुधवार को  लखनऊ में नाका के आर्यनगर इलाके दोपहर निर्माणाधीन बिल्डिंग दो मंजिला अचानक भरभरा कर ढह गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। समय से पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को वहां से हटा दिया।

निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रास्ते को ब्लॉक कराया है।पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को वहां से सुरक्षित हटाया था। इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार दीप को हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई को लेकर पुलिस ने नगर निगम और एलडीए को सूचना दी थी इसके बाद आज एफआईआर दर्ज हो गई।

Post Top Ad