नोएडा : (मानवी मीडिया) महादेव बेटिंग ऐप मामले में अब नोएडा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा पुलिस ने महादेव बेटिंग ऐफ स्कैम से जुड़े 18 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है.
ईडी ने केंद्र सरकार से ऐप पर बैन लगाने की अपील की थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस ऐप पर बैन लगा दिया था. वहीं नोएडा पुलिस ने भी इस ऐप पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. आरोपियों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 39 थाने में मामला दर्ज किया गया था.
नोएडा पुलिस ने आरोपियों को किया था गिरफ्तार
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के लोग शामिल हैं. नोएडा पुलिस के अलावा ईडी इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बेटिंग ऐप घोटाला मामले में कई फिल्म स्टार भी जांच एजेंसियों की रडार पर हैं. नोएडा पुलिस ने साल 2022 में एक पॉश सोसायटी से इस मामले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया था.
पूर्व सीएम को 508 करोड़ रुपये देने का आरोप
बता दें कि भाजपा इस मामले में छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेर रही है. ईडी की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है. जिसमें दावा किया गया है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं. जिनका इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया गया