लखनऊ : (मानवी मीडिया) यूपी में योगी सरकार सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने और माफिया तंत्र की कमर तोड़ने में सफल रही है। इसी क्रमें आज से यूपी पुलिस पहले से भी ज्यादा हाइटेक हो गई है। यूपी पुलिस का एक नया पोर्टल लांच हो गया है। इस पोर्टल का नाम " क्राईम एनालिटिक्स एंड प्रिडिक्टिव पुलिसिंग है। इस संबंध में राज्य के डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस बेहतर व सुदृढ़ कानून-व्यवस्था की स्थापना, दंगा मुक्त प्रदेश बनाने, अपराध, अपराधियों पर अंकुश
महिलाओं, बच्चों-बुजुर्गों हेतु सुरक्षित माहौल देने, माफियाओं के विरूद्ध जीरो टालरेंस नीति अपनाते हुए अब तक कसौटी में खरी उत्तरी है। पुलिस बल के आधुनिकीकरण, साफ्टवेयर, एप्लीकेशन, पोर्टल्स के निर्माण एवं आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस की सहायता से SMART पुलिसिंग के दायित्वों की पूर्ति के लिए पुलिस मुख्यालय तत्पर है। यही कारण है कि तकनीकी सेवायें द्वारा मुख्यालय से थाने स्तर की पुलिसिंग, पर्यवेक्षण, संसाधनों के उचिततम प्रयोग व Big Data Analysis से क्राईम एनालिटिक्स एंड प्रिडिक्टिव पुलिसिंग का नया पोर्टल विकसित किया है।
इस पोर्टल को In-house विकसित किया गया है, जो एक क्लिक पर विभिन्न अपराध डेटा का वर्गीकरण, विश्लेषण, क्राईम क्लस्टर्स व हाटस्पॉट का चिन्हीकरण, इनकी गूगलमैप पर अक्षांश-देशान्तर सहित प्लाटिंग, अपराध पैटर्न व रूझान समझना, जोन से थाने तक ड्रिल डाउन की सुविधा प्रदान कर CCTV व्यवस्थापन, फिक्स पिकेट, मोबाईल गश्त पार्टी, PRV व्यवस्थापन/पुनर्भावंटन, दबिश देकर गिरफ्तारी, बरामदगी करना एवं हाटस्पॉट पुलिसिंग से अपराधों में कमी लाना है। प्रत्येक 3 माह में फीडबैक के आधार पर समीक्षा एवं संसाधन आवंटन का प्राविधान है ।
पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, जोन, परिक्षेत्र, जनपद, सर्किल, थाने स्तर तक वर्षवार अपराध आंकड़े, माहवार, ऋतुवार, पहरवार, प्रति घण्टेवार अंधेरी-उजाली रातों के पैटर्न, मुख्य अपराध शीर्षकवार ट्रेंड देखकर, map पर प्लाट कर, हाटस्पॉट छाँटे जा सकते हैं और जोन से थाने तक प्रत्येक शीर्षक में ड्रिल डाउन ऑपशन्स मौजूद हैं। डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी, पॉक्सो, महिला सम्बन्धी अपराध, गोकशी, गौतस्करी के विशेष ट्रेंड्स निकाले गये हैं।जिनके आधार पर थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक बीटवार प्लानिंग कर सकते हैं और पुलिस के मोटो-जनसेवा-देशभक्ति-जनता के कल्याण और सेवा प्रथम को प्राप्त करने की ओर सार्थक कदम बढ़ा सकते हैं। इस पोर्टल की विशेषता CCTNS के अधिकृत आंकड़ों का प्रयोग है । इससे प्रत्येक थाना स्तर पर भी व्यवस्था सुधरेगी।