लखनऊ : (मानवी मीडिया) ड्राइवरों की हड़ताल शांतिपूर्वक नहीं रही। कई हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आईं। सवारियों की सुविधा के लिए चारबाग के एआरएम प्रशांत दीक्षित दोपहर में चारबाग बस अड्डे पर बसों का संचालन बहाल करवा रहे थे। इसी बीच संविदा चालक सरकारी बसों पर डंडे मारने लगे। रोडवेज ड्राइवरों से अभद्रता की। गालीगलौज भी की।
एआरएम प्रशांत दीक्षित ने जब ऐसा करने से मना किया तो चालकों ने उनकी डंडे से पिटाई कर दी। एआरएम ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची नाका पुलिस ने चार आरोपी चालकों को हिरासत में ले लिया। प्रशांत दीक्षित ने बताया कि आलमबाग डिपो के अनुबंधित वाहन के चालक रोशन सिंह, दिलवर सिंह, जितेंद्र, आशीष शुक्ला ने बवाल किया। उन्होंने जब रोका तो इन लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।
इतना ही नहीं रोडवेज बसों में जब अफसर यात्रियों को बिठा रहे थे तो संविदा चालक पैसेंजरों से अभद्रता पर उतारू हो गए। चारबाग व कैसरबाग बस अड्डे पर संविदा चालकों ने बसों से यात्रियों को उतारा और कहासुनी की। अराजकता फैला रहे लोगों से डरकर कामर्शियल वाहनों के चालकों ने सवारियों को बीच रास्ते में ही उतार दिया,
जिसकी वजह से सड़कों पर यात्री परेशान होते रहे। जो चालक हड़ताल में शामिल नहीं होना चाहते थे, उन्हें भी जबरन रोका गया। इस दौरान पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही। रायबरेली रोड स्थित उतरटिया अंडरपास के पास भी आधा दर्जन लोगों ने ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा चालकों से अभद्रता कर सवारियां उतार दी।