(मानवी मीडिया) : लक्षद्वीप में पीएम की तस्वीर पर मालदीव की टिप्पणी मामला में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई है. माले में भारतीय उच्चायोग ने मामले को उठाया. वहीं विदेश मंत्रालय ने मालदीव के राजदूत को तलब किया है. विदेश मंत्रालय ने मालदीव के राजदूत इब्राहिम शाहीब को तलब किया. वहीं मालदीव के राजदूत अब्दुल जब MEA से बाहर निकल रहे थे तो उनका चेहरा उतरा हुआ दिखाई दिया.
विदेश मंत्रालय ने इस मामले में कहा,” हमारी सरकार मानती है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का लोकतांत्रिक व जिम्मेदारी से पालन होना चाहिए. यह नफरत, नकारात्मकता फैलाने वाला नहीं होना चाहिए और न ही इससे मालदीव के किसी दूसरे देश के साथ रिश्तों पर असर होना चाहिए. हालांकि सरकार के संबंधित विभाग इस तरह की टिप्पणी करने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे.”
मालदीव ने दी सफाई
मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा,”मालदीव की सरकार विदेशी नेताओं और कुछ शीर्षस्तरीय लोगों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणों के बारे में जानती है. ये व्यक्तिगत स्तर पर की गई टिप्पणियां हैं और मालदीव की सरकार इसका समर्थन नहीं करती.”
EaseMyTrip ने कैंसिल की बुकिंग
भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip के को- फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर निशांत पिट्टी ने भारत के समर्थन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फ्लाइट्स की बुकिंग को सस्पेंड करने की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “अपने देश के साथ एकजुटता हुए EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है.” इसके साथ ही EaseMyTrip ने लक्षद्वीप के लिए ऑनलाइन अभियान की शुरुआत कर दी है.