लखनऊ : (मानवी मीडिया) माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज अहमद के बनाए FI अस्पताल पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया. एलडीए की टीम शुक्रवार की सुबह से ही हुसैनगंज में स्थित न्यू एफआई अस्पताल को तुड़वाने में लगी है. नीचे की मंजिल में 3 बुलडोजर तोड़-फोड़ कर रहे हैं. जबकि चौथी मंजिल को मजदूर तोड़ कर रहे हैं. एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि बिल्डर ने पार्क की जमीन पर यह अस्पताल बनाया था. इसका नक्शा भी पास नहीं हुआ था.
इसके अलावा अस्पताल के ठीक बगल की जमीन पर FI टॉवर के नक्शा में 6 फ्लोर की बिल्डिंग दिखाई गई. लेकिन 8 मंजिल बना ली गई. अवैध दो मंजिल में बने फ्लैट में 24 परिवार रहते हैं. गड़बड़ी सामने आने के बाद एलडीए ने बिल्डर सिराज अहमद के बनाए हुए FI हॉस्पिटल को सील कर दिया था. वहीं एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 5 दिसंबर को अस्पताल को नोटिस दिया गया था.
ठीक 30 दिन बाद यानी 5 जनवरी को हमारी टीमें अस्पताल को तोड़ रही हैं. इससे पहले हॉस्पिटल के बगल में बने 8 मंजिला FI टावर की पार्किंग तोड़ दी थी. यहां पार्किंग में भी कॉमर्शियल दुकानें बनाकर बेची गईं. जोकि नियमों के खिलाफ है. जानकारी के मुताबिक FI अस्पताल की कीमत करीब 50 करोड़ बताई जा रही है. यहां हर दिन 250 से 300 लोग इलाज के लिए पहुंच रहे थे.