गोरखपुर, (मानवी मीडिया)रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल के पलवल-मथुरा जं0 खण्ड पर स्थित मथुरा जं0 स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के लिये 27 नवम्बर,2023 से 21 जनवरी एवं 06 फरवरी से 21 मार्च,2024 तक प्री-नान इण्टरलॉक कार्य एवं 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक नान-इण्टरलॉक कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन तथा नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
- ग्वालियर से 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- बलरामपुर से 11, 18, 25 जनवरी एवं 01 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-22200 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- बांद्रा टर्मिनस से 21 एवं 28 जनवरी तथा 04 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- गोरखपुर से 23 एवं 30 जनवरी तथा 06 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- बांद्रा टर्मिनस से 25 जनवरी तथा 01 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- रामनगर से 26 जनवरी तथा 02 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- बांद्रा टर्मिनस से 20, 27 जनवरी तथा 03 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-20921 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- लखनऊ जं0 से 21, 28 जनवरी तथा 04 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-20922 लखनऊ जं0-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- अहमदाबाद से 22 एवं 29 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-19401 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- लखनऊ से 23 एवं 30 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- अहमदाबाद से 20, 25, 27 जनवरी तथा 01 एवं 03 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- गोरखपुर से 22, 27 एवं 29 जनवरी तथा 03, 05 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- उदयपुर से 22 एवं 29 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- कामाख्या से 25 जनवरी तथा 01 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- आगरा फोर्ट से 23, 26, 28, 30 जनवरी तथा 02, 04 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- रामनगर से 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी तथा 01, 03 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- कोलकाता से 25 तथा 01 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-13167 कोलकाता-आगरा कैण्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- आगरा कैण्ट से 27 जनवरी तथा 03 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-13168 आगरा कैण्ट-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- कोलकाता से 24 एवं 31 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-12319 कोलकाता-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- ग्वालियर से 25 तथा 01 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-12320 ग्वालियर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- गांधीधाम से 26 जनवरी तथा 02 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- भागलपुर से 29 जनवरी तथा 05 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-09452 अहमदाबाद-लखनऊ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- गोरखपुर से 12, 19, 26 जनवरी तथा 02 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- बांद्रा टर्मिनस से 13, 20, 27 जनवरी तथा 03 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- भरतपुर से 06 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-05424 भरतपुर-कासगंज विशेष गाड़ी अपरिहार्य कारणों से निरस्त रहेगी ।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
- गाड़ी संख्या- 05345 कासगंज-मथुरा विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट में शार्ट टर्मिनेट होगी ।
- गाड़ी संख्या- 05346 मथुरा-कासगंज विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट से चलाई जायेगी ।
- गाड़ी संख्या- 05347 कासगंज-अछनेरा विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट में शार्ट टर्मिनेट होगी ।
- गाड़ी संख्या- 05348 अछनेरा-कासगंज विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट से चलाई जायेगी ।
- गाड़ी संख्या- 05387 कासगंज-मथुरा विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट में शार्ट टर्मिनेट होगी ।
- गाड़ी संख्या- 05388 मथुरा-कासगंज विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट से चलाई जायेगी ।
- गाड़ी संख्या- 05413 कासगंज-आगरा फोर्ट विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट में शार्ट टर्मिनेट होगी ।
- गाड़ी संख्या- 05414 आगरा फोर्ट-कासगंज विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट से चलाई जायेगी ।
- गाड़ी संख्या- 05423 कासगंज-भरतपुर विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट में शार्ट टर्मिनेट होगी ।
- गाड़ी संख्या- 05424 भरतपुर-कासगंज विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट से चलाई जायेगी ।
- गाड़ी संख्या- 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 22, 24, 26, 29, 31 जनवरी तथा 02, 05 फरवरी,2024 को कासगंज में शार्ट टर्मिनेट होगी ।
- गाड़ी संख्या- 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 22, 24, 26, 29, 31 जनवरी तथा 02, 05 फरवरी,2024 को कासगंज से चलाई जायेगी।
मार्ग परिवर्तन-
- बांद्रा टर्मिनस से 10 जनवरी,2024 से 04 फरवरी,2024 तक चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग आगरा फोर्ट-टुण्डला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगरा कैण्ट-भांडई-उदी मोड-इटावा के रास्ते चलाई जायेगी ।
- बरौनी से 11 जनवरी,2024 से 05 फरवरी,2024 तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटावा-टुण्डला-आगरा फोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-उदी मोड -भांडई-आगरा कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी ।
- मुजफ्फरपुर से 11, 18, 25 जनवरी,2024 तथा 01 फरवरी,2024 को चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-सावरमती एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटावा-टुण्डला-आगरा फोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-उदी मोड-भांडइ-आगरा कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी ।
- सावरमती से 13, 20, 27 जनवरी,2024 तथा 03 फरवरी,2024 को चलने वाली 15270 सावरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग आगरा फोर्ट-टुण्डला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगरा कैण्ट-भांडइ-उदी मोड-इटावा के रास्ते चलाई जायेगी ।
- सूरत से 12, 19, 26 जनवरी,2024 तथा 02 फरवरी,2024 को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ग्वालियर-आगरा कैण्ट-टुण्डला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा के रास्ते चलाई जायेगी ।
- मुजफ्फरपुर से 14, 21, 28 जनवरी,2024 तथा 04 फरवरी,2024 को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटावा-टुण्डला-आगरा कैण्ट-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- गोरखपुर 11, 18, 25 जनवरी,2024 तथा 01 फरवरी,2024 को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटावा-टुण्डला-आगरा कैण्ट-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- ओखा से 14, 21, 28 जनवरी,2024 तथा 04 फरवरी,2024 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ग्वालियर-आगरा कैण्ट-टुण्डला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा के रास्ते चलाई जायेगी ।
- वेरावल से 15, 22, 29 जनवरी,2024 को चलने वाली 12945 वेरावल-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग आगरा फोर्ट-टुण्डला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगरा कैण्ट-भांडई- उदी मोड ़-इटावा के रास्ते चलाई जायेगी ।
- बनारस से 17, 24, 31 जनवरी,2024 को चलने वाली 12946 बनारस-वेरावल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटावा-टुण्डला-आगरा फोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-उदी मोड-भांडई-आगरा केैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी ।