रेलवे प्रशासन ने इन गाड़ियों का किया निरस्तीकरण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 6, 2024

रेलवे प्रशासन ने इन गाड़ियों का किया निरस्तीकरण


गोरखपुर, (मानवी मीडिया)रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल के पलवल-मथुरा जं0 खण्ड पर स्थित मथुरा जं0 स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के लिये 27 नवम्बर,2023 से 21 जनवरी एवं 06 फरवरी से 21 मार्च,2024 तक प्री-नान इण्टरलॉक कार्य एवं 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक नान-इण्टरलॉक कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन तथा नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा। 

निरस्तीकरण-

- ग्वालियर से 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- बलरामपुर से 11, 18, 25 जनवरी एवं 01 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-22200 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- बांद्रा टर्मिनस से 21 एवं 28 जनवरी तथा 04 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- गोरखपुर से 23 एवं 30 जनवरी तथा 06 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- बांद्रा टर्मिनस से 25 जनवरी तथा 01 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- रामनगर से 26 जनवरी तथा 02 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- बांद्रा टर्मिनस से 20, 27 जनवरी तथा 03 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-20921 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- लखनऊ जं0 से 21, 28 जनवरी तथा 04 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-20922 लखनऊ जं0-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- अहमदाबाद से 22 एवं 29 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-19401 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- लखनऊ से 23 एवं 30 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

- अहमदाबाद से 20, 25, 27 जनवरी तथा 01 एवं 03 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- गोरखपुर से 22, 27 एवं 29 जनवरी तथा 03, 05 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- उदयपुर से 22 एवं 29 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- कामाख्या से 25 जनवरी तथा 01 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- आगरा फोर्ट से 23, 26, 28, 30 जनवरी तथा 02, 04 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- रामनगर से 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी तथा 01, 03 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- कोलकाता से 25 तथा 01 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-13167 कोलकाता-आगरा कैण्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- आगरा कैण्ट से 27 जनवरी तथा 03 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-13168 आगरा कैण्ट-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- कोलकाता से 24 एवं 31 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-12319 कोलकाता-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- ग्वालियर से 25 तथा 01 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-12320 ग्वालियर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

- गांधीधाम से 26 जनवरी तथा 02 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी । 

- भागलपुर से 29 जनवरी तथा 05 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-09452 अहमदाबाद-लखनऊ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी । 

- गोरखपुर से 12, 19, 26 जनवरी तथा 02 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी । 

- बांद्रा टर्मिनस से 13, 20, 27 जनवरी तथा 03 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी । 

- भरतपुर से 06 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-05424 भरतपुर-कासगंज विशेष गाड़ी अपरिहार्य कारणों से निरस्त रहेगी । 

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

- गाड़ी संख्या- 05345 कासगंज-मथुरा विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट में शार्ट टर्मिनेट होगी ।  

- गाड़ी संख्या- 05346 मथुरा-कासगंज विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट से चलाई जायेगी । 

- गाड़ी संख्या- 05347 कासगंज-अछनेरा विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट में शार्ट टर्मिनेट होगी ।  

- गाड़ी संख्या- 05348 अछनेरा-कासगंज विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट से चलाई जायेगी । 

- गाड़ी संख्या- 05387 कासगंज-मथुरा विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट में शार्ट टर्मिनेट होगी । 

- गाड़ी संख्या- 05388 मथुरा-कासगंज विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट से चलाई जायेगी । 

- गाड़ी संख्या- 05413 कासगंज-आगरा फोर्ट विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट में शार्ट टर्मिनेट होगी । 

- गाड़ी संख्या- 05414 आगरा फोर्ट-कासगंज विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट से चलाई जायेगी । 

- गाड़ी संख्या- 05423 कासगंज-भरतपुर विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट में शार्ट टर्मिनेट होगी । 

- गाड़ी संख्या- 05424 भरतपुर-कासगंज विशेष गाड़ी 22 जनवरी से 05 फरवरी,2024 तक मथुरा कैण्ट से चलाई जायेगी । 

- गाड़ी संख्या- 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 22, 24, 26, 29, 31 जनवरी तथा 02, 05 फरवरी,2024 को कासगंज में शार्ट टर्मिनेट होगी । 

- गाड़ी संख्या- 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 22, 24, 26, 29, 31 जनवरी तथा 02, 05 फरवरी,2024 को कासगंज से चलाई जायेगी। 

मार्ग परिवर्तन-

- बांद्रा टर्मिनस से 10 जनवरी,2024 से 04 फरवरी,2024 तक चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग आगरा फोर्ट-टुण्डला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगरा कैण्ट-भांडई-उदी मोड-इटावा के रास्ते चलाई जायेगी ।  

- बरौनी से 11 जनवरी,2024 से 05 फरवरी,2024 तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटावा-टुण्डला-आगरा फोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-उदी मोड -भांडई-आगरा कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी ।  

- मुजफ्फरपुर से 11, 18, 25 जनवरी,2024 तथा 01 फरवरी,2024 को चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-सावरमती एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटावा-टुण्डला-आगरा फोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-उदी मोड-भांडइ-आगरा कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी । 

- सावरमती से 13, 20, 27 जनवरी,2024 तथा 03 फरवरी,2024 को चलने वाली 15270 सावरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग आगरा फोर्ट-टुण्डला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगरा कैण्ट-भांडइ-उदी मोड-इटावा के रास्ते चलाई जायेगी । 

- सूरत से 12, 19, 26 जनवरी,2024 तथा 02 फरवरी,2024 को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ग्वालियर-आगरा कैण्ट-टुण्डला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा के रास्ते चलाई जायेगी ।  

- मुजफ्फरपुर से 14, 21, 28 जनवरी,2024 तथा 04 फरवरी,2024 को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटावा-टुण्डला-आगरा कैण्ट-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जायेगी । 

- गोरखपुर 11, 18, 25 जनवरी,2024 तथा 01 फरवरी,2024 को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटावा-टुण्डला-आगरा कैण्ट-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जायेगी । 

- ओखा से 14, 21, 28 जनवरी,2024 तथा 04 फरवरी,2024 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर  एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ग्वालियर-आगरा कैण्ट-टुण्डला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा के रास्ते चलाई जायेगी । 

- वेरावल से 15, 22, 29 जनवरी,2024 को चलने वाली 12945 वेरावल-बनारस  एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग आगरा फोर्ट-टुण्डला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगरा कैण्ट-भांडई- उदी मोड ़-इटावा के रास्ते चलाई जायेगी ।  

- बनारस से 17, 24, 31 जनवरी,2024 को चलने वाली 12946 बनारस-वेरावल  एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटावा-टुण्डला-आगरा फोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-उदी मोड-भांडई-आगरा केैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी ।  


Post Top Ad