लखनऊ : (मानवी मीडिया) किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड का उद्घाटन मंगलवार को कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने किया है। उद्घाटन के बाद इस वार्ड में मरीजों की भर्ती शुरू कर दी गई है। इससे वार्ड के शुरू होने से छोटे बच्चों को संक्रमण के खतरे से राहत मिलेगी।
दरअसल, पोस्ट आपरेटिव वार्ड में सर्जरी के बाद मरीजों को रखा जाता है। पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में पहले भी पोस्ट आपरेटिव वार्ड बना था, लेकिन उस समय अत्याधुनिक उपकरणों की संख्या कम थी, लेकिन नवीनीकरण के बाद मौजूदा वार्ड में अत्याधुनिक उपकरणों की संख्या के साथ ही 12 बेड का यह वार्ड सुपरस्पेशियालिटी सुविधाओं से युक्त हो गया है।
केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के एचओडी प्रो.जेडी.रावत ने बताया कि विभाग का यह नया पोस्ट आपरेटिव वार्ड सुपरस्पेशियालिटी सुविधाओं से युक्त है। आपरेशन के बाद मरीजों को पोस्ट आपरेटिव वार्ड में रखा जायेगा। जिससे बच्चों में संक्रमण का खतरा कम होगा। साथ ही आधुनिक उपकरणों से उनके निगरानी में सहायता मिलेगी।